भारतीय सूचकांक वर्ष 2022 में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार हैं। हालांकि इनमें बीच बीच में गिरावट आ सकती है, लेकिन मुख्य तौर पर रुझान मजबूत बना रहेगा। यहां यह बताया जा रहा है कि प्रमुख सूचकांक तकनीकी चार्टों पर किस स्थिति में हैं।बीएसई सेंसेक्स संभवित लक्ष्य: 70,000 संभावित तेजी: 21 प्रतिशत मौजूदा आंकड़ों से नकारात्मक धारणा का संकेत मिलता है। हालांकि लंबी अवधि के लिहाज से सूचकांक 200-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर 54,000 पर है, जिस पर यह फिर से आ चुका है, लेकिन तेजी की धारणा मजबूत बनी हुई है। चार्ट पैटर्न के अनुसार दीर्घावधि परिदृश्य (महीने की अवधि) से सेंसेक्स के 70,000 पर पहुंचने की संभावना का संकेत मिलता है। अल्पावधि बंद आधार समर्थन 56,000 के स्तर पर बना हुआ है।निफ्टी 50 संभावित लक्ष्य: 21,000 संभावित तेजी: 21 प्रतिशत यह सूचकांक पहले 16,200 से 15,700 के दायरे में केंद्रित रहा और तेजी की धारणा अभी बनी हुई है। अब सूचकांक 16,700 से ऊपर बना हुाहै और दैनिक चार्ट के हिसाब से इसमें मजबूती दिख रही है। इस एकतरफा तेजी से दीर्घावधि तेजी की धारणा बनने में मदद मिल रही है जिससे निफ्टी-50 आगामी महीनों में 21,000 के निशान पर पहुंच सकता है।निफ्टी मिडकैप 100 संभावित लक्ष्य: 39,000 संभावित तेजी: 30 प्रतिशत निफ्टी मिडकैप सूचकांक को तेजी के ताजा रुझान के साथ 31,200 के स्तर को हासिल करने की जरूरत है। 28,000 के आसपास ताजा रुझान से सकारात्मक धारणा का संकेत मिलता है, जो प्रतिरोध स्तर पार करने के लिए जरूरी है। बेहद संक्षिप्त परिदृश्य से 29,000 का स्तर अल्पावधि बंद आधार पर समर्थन बन सकता है। कुल रुझान से पता चलता है कि सूचकांक 39,000 के निशान की तरफ बढ़ रहा है।निफ्टी स्मॉलकैप 100 संभावित लक्ष्य: 14,000 संभावित तेजी: 25 प्रतिशत सूचकांक मुख्य तौर पर 11,400 से 10,200 के स्तरों के दायरे में कारोबार कर रहा है और कारोबारियों द्वारा हरेक गिरावट पर खरीदारी की गई है। कारोबारी निचले स्तरों पर इसमें खरीदारी को उत्सुक हैं। मौजूदा रुझान से संकेत मिलता है कि किसी भी तरह का सकारात्मक बदलाव इस सूचकांक को 14,000 की ओर ले जा सकता है।
