राशिद ने तीसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 15 अंडर 201 है। कोलकाता के एसएसपी चौरसिया ने दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर 202 है और वह राशिद से एक शाट पीछे दूसरे स्थान पर हैं।