पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने आज बताया कि नकुड के मौहल्ला जोगियान में एक धार्मिक स्थल के पास पिलखन का पेड है । पिले दिनों धार्मिक स्थल पर डेढ लाख रूपये का बिजली का बकाया होने पर यह तय किया गया कि पिलखन के पेड को काटकर बेच दिया जाये औेर उससे मिलने वाली रकम से बिजली के बिल का भुगतान कर दिया जाये ।
उन्होने बताया कि आज जब पेड काटने वाला ठेकेदार वहां आया तो एक महिला नाजो ने पेड पर अपना अधिकार जमाते हुए कहा कि यह पेड उसके पिता ने लगाया था साथ ही पेड काटने वालों के पास वन विभाग की अनुमति नही है ।
महिला द्वारा हंगामा करने पर वनकर्मी रमेश चोहान पुलिस को लेकर मोैके पर पहुंचे औेर पेड काटने से रोक दिया ।
भाषा सं कवीन्द्र
नननन