कर्ज का बोझ घटाने के लिए अलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने कंपनी के लॉजिस्टिक्स पार्क कारोबार में अल्पांश हिस्सेदार बनने के लिए ब्लैकस्टोन समूह के साथ साझेदारी की है। वैश्विक प्राइवेट इक्विटी निवेशक ब्लैकस्टोन समूह लॉजस्टिक्स पार्क कारोबार में 380 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जो देश भर में औद्योगिक व लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए है। अलकार्गो ने एक बयान में यह जानकारी दी। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के चेयरमैन शशि किरण शेट्टी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से पहले कहा था, हमारी योजना हिस्सेदारी बेचने और पांच लॉजिस्टिक्स पार्क में अल्पांश हिस्सेदार बनने की है, जो हमारा कर्ज बोझ करीब 90 फीसदी घटा देगा। हम अगले दो-तीन हफ्ते में लॉजिस्टिक्स पार्क की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा करेंगे।मौजूदा कर्ज और गति की हिस्सेदारी खरीद से अलकार्गो लॉजिस्टिक्स का कर्ज 1,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह निवेश ब्लैकस्टोन समूह को अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के लॉजिस्टिक्स पार्क वर्टिकल में बहुलांश हिस्सेदार बना देगा। इसकी योजना पिछले महीने गति की हिस्सेदारी के बाद बनी थी। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने पिछले महीने 450 करोड़ रुपये में गति की हिस्सेदारी खरीदने के साथ एक्सप्रेस सेगमेंट में प्रवेश किया। ब्लैकस्टोन के साथ सौदा अगले 12 महीने में चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की संभावना है। अलकार्गो की पूर्ण व निर्माणाधीन परियोजना अग्रिम चरण में है, जो एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, जेएनपीटी, होसूर और गोवा में 60 लाख वर्गफुट ग्रेड-ए लॉजिस्टिक्स पार्क से जुड़ा है। अलकार्गो के प्रवक्ता से हालांकि ब्लैकस्टोन संग साझेदारी पर और जानकारी नहीं मिल पाई।
