आबंटन की शर्तों के मुताबिक इच्छुक उद्योगपतियों को एक आवेदन पत्र भरकर
विनिर्दिष्ट बैंकों में यह फार्म जमा कराना होगा। फार्म के साथ पंजीकरण एवं प्रसंस्करण शुल्क, अपनी औद्योगिक परियोजना की रपट और अन्य वैधानिक दस्तावेज भी जमा कराने होंगे।
आवेदन पत्र की बिक्री 21 सितंबर से शुरू की जाएगी। यह आवेदन पात्र चुनिदंा बैंकों की शाखाओं में 1,100 रपये के शुल्क पर उपलब्ध होंगे। यह आवेदन पत्र बैंक आफ बड़ौदा की गामा-2 शाखा, एचडीएफसी बैंक की अल्फा व्यावसायिक बेल्ट शाखा और जगत फार्म गामा-1 की इंडियन बैंक शाखा में मिलेंगे।
इसके अलावा इन आवेदन पत्र को प्राधिकरण की बेवसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड किये गये आवेदन पत्र के साथ 1,100 रपये का बैंक ड्राफ्ट प्राधिकरण के पक्ष में देय होगा। इसे आवेदन पत्र के साथ ही जमा कराना होगा।