फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी
अन्य समाचार ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत
'

ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत

PTI

- September,16 2013 4:03 PM IST

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा, हम चीन के साथ भागीदारी बढ़ाना चाहता हैं। हम देश में ढांचागत क्षेत्र में मिलकर काम करने, उसे प्रोत्साहन देने और उसका स्वागत करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम चीन के औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बेहतर बाजार पहुंच भी चाहते हें।

खुर्शीद भारत..चीन मीडिया फोरम की यहां पहली बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह मुद्दा :व्यापार असंतुलन: चीन के प्रधानमंत्री ली की यात्रा के दौरान उच्च प्राथमिकता में शामिल था। व्यापार में संतुलन लाने के लिये काम करते रहने के बीच यदि निवेश बढ़ता है तो इससे व्यापार में संतुलन बनाये रखने की काफी कुछ भरपाई हो सकेगी।

वर्ष 2011 की समाप्ति पर चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 27 अरब डालर रहा था। जनवरी में जारी चीन के व्यापार आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 तक यह घाटा बढ़कर 29 अरब डालर पर पहुंच गया।

खुर्शीद ने कहा यह मुद्दा न केवल हमारे आर्थिक विनिमय के मामले में महत्वपूर्ण है बल्कि कई वैश्विक मुद्दों पर हमारे साथ साथ काम करने और नजदीक सहयोग बनाये रखने में भी काफी महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि वैश्विक व्यापार क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन सहित कई मामलों में भी यही हो रहा है।

भाषा

09161538 दि

नननन

संबंधित पोस्ट