IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता
अन्य समाचार ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत
'

ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत

PTI

- September,16 2013 4:03 PM IST

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा, हम चीन के साथ भागीदारी बढ़ाना चाहता हैं। हम देश में ढांचागत क्षेत्र में मिलकर काम करने, उसे प्रोत्साहन देने और उसका स्वागत करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम चीन के औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बेहतर बाजार पहुंच भी चाहते हें।

खुर्शीद भारत..चीन मीडिया फोरम की यहां पहली बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह मुद्दा :व्यापार असंतुलन: चीन के प्रधानमंत्री ली की यात्रा के दौरान उच्च प्राथमिकता में शामिल था। व्यापार में संतुलन लाने के लिये काम करते रहने के बीच यदि निवेश बढ़ता है तो इससे व्यापार में संतुलन बनाये रखने की काफी कुछ भरपाई हो सकेगी।

वर्ष 2011 की समाप्ति पर चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 27 अरब डालर रहा था। जनवरी में जारी चीन के व्यापार आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 तक यह घाटा बढ़कर 29 अरब डालर पर पहुंच गया।

खुर्शीद ने कहा यह मुद्दा न केवल हमारे आर्थिक विनिमय के मामले में महत्वपूर्ण है बल्कि कई वैश्विक मुद्दों पर हमारे साथ साथ काम करने और नजदीक सहयोग बनाये रखने में भी काफी महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि वैश्विक व्यापार क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन सहित कई मामलों में भी यही हो रहा है।

भाषा

09161538 दि

नननन

संबंधित पोस्ट