FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत
अन्य समाचार ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत
'

ढांचागत परियोजनाओं में चीन के निवेश का भारत ने किया स्वागत

PTI

- September,16 2013 4:03 PM IST

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा, हम चीन के साथ भागीदारी बढ़ाना चाहता हैं। हम देश में ढांचागत क्षेत्र में मिलकर काम करने, उसे प्रोत्साहन देने और उसका स्वागत करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम चीन के औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बेहतर बाजार पहुंच भी चाहते हें।

खुर्शीद भारत..चीन मीडिया फोरम की यहां पहली बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह मुद्दा :व्यापार असंतुलन: चीन के प्रधानमंत्री ली की यात्रा के दौरान उच्च प्राथमिकता में शामिल था। व्यापार में संतुलन लाने के लिये काम करते रहने के बीच यदि निवेश बढ़ता है तो इससे व्यापार में संतुलन बनाये रखने की काफी कुछ भरपाई हो सकेगी।

वर्ष 2011 की समाप्ति पर चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 27 अरब डालर रहा था। जनवरी में जारी चीन के व्यापार आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 तक यह घाटा बढ़कर 29 अरब डालर पर पहुंच गया।

खुर्शीद ने कहा यह मुद्दा न केवल हमारे आर्थिक विनिमय के मामले में महत्वपूर्ण है बल्कि कई वैश्विक मुद्दों पर हमारे साथ साथ काम करने और नजदीक सहयोग बनाये रखने में भी काफी महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि वैश्विक व्यापार क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन सहित कई मामलों में भी यही हो रहा है।

भाषा

09161538 दि

नननन

संबंधित पोस्ट