2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाई
अन्य समाचार जूस बाजार 2015 तक 54,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
'

जूस बाजार 2015 तक 54,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

PTI

- June,28 2012 4:53 PM IST

फलों का जूस, शरबत और ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक पेयदाथों का बाजार वर्ष 2015 तक 54,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार स्वास्थ्य देखभाल को लेकर बढ़ती जागरुकता, विशेषकर युवाओं में इस मामले में बढ़ती संवेदनशीलता से जूस एवं शरबत तथा स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

वर्तमान में इस तरह के पेयपदार्थों का बाजा 22,000 करोड़ रुपये का है।

अध्ययन में कहा गया है कि युवाओं में बढ़ता मोटापा और बढ़ते जबखर्च को देखते हुये विशेषतौर पर शहरी इलाकों में जूस और शरबत जेसे नॉन..कार्बोनेट उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

एसोचैम सेक्रटरी जनरल डी.एस. रावत के अनुसार नॉन कार्बोनेटिड पेय उत्पाद जैसे फलों का जूस, शरबत और स्वास्थ्यवर्धक पेयपदार्थ का बाजार ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है जबकि कार्बोनेटिड पेय पदार्थ जैसे कोका कोला, पेप्सी का बाजार पिछले तीन साल के दौरान 15 से 20 प्रतिशत की रफ्तार से कम हुआ है, क्योंकि स्वास्थ्य के प्रति उपभोक्ता अधिक जागरुक हुआ है।

एसोचैम ने अपने इस अध्ययन में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों से करीब 2,500 लोगों से बातचीत की है।

भाषा

संबंधित पोस्ट