भारत के लिए पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप ट्राफी जीतना केवल एक उपलब्धि नहीं है, यह उस जुनून का प्रतीक है जो आपको जिद के बल पर ऊंचाई पर ले जाता है। एक समय ऐसा था जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोई स्पॉन्सर भी नहीं मिल रहा था। इन खिलाडि़यों की मैच फीस भी बहुत मामूली थी। अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर उन्हें 40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिल रही है। महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुल पुरस्कार राशि 1.38 करोड़ डॉलर रही, जबकि दो साल पहले 2023 पुरुषों के वर्ल्ड कप के लिए यह 1 करोड़ डॉलर ही थी।
वनडे विश्व कप में भारत का झंडा बुलंद करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लोकप्रियता आसमान पर पहुंच गई है। इससे न केवल महिला क्रिकेट के प्रशंसकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्टार खिलाडि़यों की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ने की संभावना है।
पिछले साल तक डिजिटल उपस्थिति और लोकप्रियता के मामले में स्मृति मंधाना 1 करोड़ से अधिक बार इंटरनेट सर्च और 2.30 लाख सोशल कन्वर्सेशन के साथ भारतीय महिला क्रिकेटरों में सबसे आगे थीं। सोशल कन्वर्सेशन के मामले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर थीं, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट को नई दिशा देने वाली मिताली राज, मंधाना के बाद इंटरनेट सर्च में सबसे आगे रहीं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022 में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान मैच फीस की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन दोनों वर्गों के वार्षिक अनुबंध में बड़ा अंतर बरकरार है। वार्षिक अनुबंध की सभी श्रेणियों (ए, बी और सी) में महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाडि़यों को मिलने वाली राशि का दसवां हिस्सा ही होता है।