facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

वीमंस प्रीमियर लीग: सिमरन बनीं सबसे महंगी क्रिकेटर

गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया

Last Updated- December 15, 2024 | 10:13 PM IST
WPL 2023

अनकैप्ड क्रिकेटर सिमरन शेख पर रविवार को धन की बारिश हुई और वह सबसे ज्यादा रकम पाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं। साल 2025 के वीमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अदाणी स्पोर्ट लाइन की गुजरात जायंट्स (जीजी) ने 1.9 करोड़ रुपये की नीलामी में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

बेंगलूरु में हुई इस नीलामी शेख के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और गुजरात जायंट्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां दोनों टीमें 10 लाख रुपये की शुरुआती बोली से ही शेख को अपनी टीम में शामिल करने में जुट गईं। मगर अंत तक दिल्ली कैपिटल की टीम गुजरात के सामने टिक नहीं सकीं और शेख सबसे ज्यादा रकम में बिकने वालीं महिला क्रिकेटर बन गईं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल की डब्ल्यूपीएल नीलामी में शेख को अपनी टीम में रखने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इससे पहले साल 2023 में डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में 10 लाख रुपये में कैप्री ग्लोबल की यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) ने खरीदा था।
डब्ल्यूपीएल की वेबसाइट के मुताबिक, ट्वेंटी20 में शेख का स्ट्राइक रेट 126.95 है। अपने परिवार के साथ नीलामी देख रहीं शेख ने बाद में डब्ल्यूपीएल के कमेंटेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है और वे इससे पूरी तरह हैरान
भी थीं।

डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के लिए छोटी नीलामी में पांच डब्ल्यूपीएल की टीमों को 19 स्लॉट को भरना था जबकि इसकी तुलना में पुरुषों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दस टीमें खेलती हैं। गुजरात जायंट्स के पर्स में सबसे ज्यादा 4.4 करोड़ रुपये थे और उसने ही नीलामी शुरुआत की। उसके बाद 3.9 करोड़ रुपये के साथ यूपी वॉरियर्स का स्थान है। बारबेडियन क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन को भी शामिल करने के लिए गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और उसमें भी यूपी वॉरियर्स के 1.20 करोड़ रुपये के मुकाबले गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया और वह इस छोटी नीलामी की दूसरी सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बन गईं।

तमिलनाडु की 16 वर्षीय विकेटकीपर जी कमालिनी ने भी महंगी खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। 10 लाख रुपये के आधार मूल्य (बेस प्राइस) वाली कमालिनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा। कमालिनी में अपनी टीम में शामिल करने में दिल्ली कैपिटल्स की भी टीम होड़ कर रही थी। डब्ल्यूपीएल के मुताबिक, कमालिनी ने पिछले साल अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए शानदार 311 रन बनाकर तमिलनाडु को अंडर-19 टी20 ट्रॉफी जिताई थी। जियो सिनेमा पर लाइव इंटरव्यू के दौरान इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं।

इस दौरान कुल 124 खिलाड़ियों की नीलामी की गई और पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ 19 स्लॉट को भरा गया। नीलामी की शुरुआत में डब्ल्यूपीएल की सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 16.7 करोड़ रुपये थे। नीलामी खत्म होने पर गुजरात जायंट्स के पास 40 लाख रुपये और यूपी वॉरियर्स के 3.4 करोड़ रुपये बचे। 2025 की नीलामी में डब्ल्यूपीएल की सभी टीमों ने कुल मिलाकर 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

First Published - December 15, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट