facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

वीमंस प्रीमियर लीग: सिमरन बनीं सबसे महंगी क्रिकेटर

गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया

Last Updated- December 15, 2024 | 10:13 PM IST
WPL 2023

अनकैप्ड क्रिकेटर सिमरन शेख पर रविवार को धन की बारिश हुई और वह सबसे ज्यादा रकम पाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं। साल 2025 के वीमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अदाणी स्पोर्ट लाइन की गुजरात जायंट्स (जीजी) ने 1.9 करोड़ रुपये की नीलामी में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

बेंगलूरु में हुई इस नीलामी शेख के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और गुजरात जायंट्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां दोनों टीमें 10 लाख रुपये की शुरुआती बोली से ही शेख को अपनी टीम में शामिल करने में जुट गईं। मगर अंत तक दिल्ली कैपिटल की टीम गुजरात के सामने टिक नहीं सकीं और शेख सबसे ज्यादा रकम में बिकने वालीं महिला क्रिकेटर बन गईं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल की डब्ल्यूपीएल नीलामी में शेख को अपनी टीम में रखने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इससे पहले साल 2023 में डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में 10 लाख रुपये में कैप्री ग्लोबल की यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) ने खरीदा था।
डब्ल्यूपीएल की वेबसाइट के मुताबिक, ट्वेंटी20 में शेख का स्ट्राइक रेट 126.95 है। अपने परिवार के साथ नीलामी देख रहीं शेख ने बाद में डब्ल्यूपीएल के कमेंटेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है और वे इससे पूरी तरह हैरान
भी थीं।

डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के लिए छोटी नीलामी में पांच डब्ल्यूपीएल की टीमों को 19 स्लॉट को भरना था जबकि इसकी तुलना में पुरुषों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दस टीमें खेलती हैं। गुजरात जायंट्स के पर्स में सबसे ज्यादा 4.4 करोड़ रुपये थे और उसने ही नीलामी शुरुआत की। उसके बाद 3.9 करोड़ रुपये के साथ यूपी वॉरियर्स का स्थान है। बारबेडियन क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन को भी शामिल करने के लिए गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और उसमें भी यूपी वॉरियर्स के 1.20 करोड़ रुपये के मुकाबले गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया और वह इस छोटी नीलामी की दूसरी सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बन गईं।

तमिलनाडु की 16 वर्षीय विकेटकीपर जी कमालिनी ने भी महंगी खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। 10 लाख रुपये के आधार मूल्य (बेस प्राइस) वाली कमालिनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा। कमालिनी में अपनी टीम में शामिल करने में दिल्ली कैपिटल्स की भी टीम होड़ कर रही थी। डब्ल्यूपीएल के मुताबिक, कमालिनी ने पिछले साल अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए शानदार 311 रन बनाकर तमिलनाडु को अंडर-19 टी20 ट्रॉफी जिताई थी। जियो सिनेमा पर लाइव इंटरव्यू के दौरान इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं।

इस दौरान कुल 124 खिलाड़ियों की नीलामी की गई और पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ 19 स्लॉट को भरा गया। नीलामी की शुरुआत में डब्ल्यूपीएल की सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 16.7 करोड़ रुपये थे। नीलामी खत्म होने पर गुजरात जायंट्स के पास 40 लाख रुपये और यूपी वॉरियर्स के 3.4 करोड़ रुपये बचे। 2025 की नीलामी में डब्ल्यूपीएल की सभी टीमों ने कुल मिलाकर 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

First Published - December 15, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट