विराट कोहली मौजूदा आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोहली ने पारी के 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया।
हालांकि, उसकी अगली ही गेंद पर वैसा की शॉट लगाने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर लपक लिए गए। कोहली ने 62 गेंदों में शतक पूरा किया और 63 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 4 सिक्स लगाए।
गौर करने वाली बात है कि आईपीएल में कोहली का यह छठा शतक है। इस तरह से उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने शानदार 51 गेंदों में 104 रन की पारी खेली और मुसीबत से घिरी टीम को राह दिखाई।
क्लासेन का यह आईपीएल में पहला शतक था। जवाब में आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 171 रन जोड़े और मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। कोहली 100 रन बनाकर आउट वहीं डु प्लेसी 71 रन बनाकर आउट हुए।