facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

विराट कोहली ने IPL में लगाया छठा शतक, क्रिस गेल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Last Updated- May 18, 2023 | 11:20 PM IST
Virat Kohli hits sixth century in IPL, equals Chris Gayle's record
PTI

विराट कोहली मौजूदा आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोहली ने पारी के 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया।

हालांकि, उसकी अगली ही गेंद पर वैसा की शॉट लगाने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर लपक लिए गए। कोहली ने 62 गेंदों में शतक पूरा किया और 63 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 4 सिक्स लगाए।

गौर करने वाली बात है कि आईपीएल में कोहली का यह छठा शतक है। इस तरह से उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने शानदार 51 गेंदों में 104 रन की पारी खेली और मुसीबत से घिरी टीम को राह दिखाई।

क्लासेन का यह आईपीएल में पहला शतक था। जवाब में आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 171 रन जोड़े और मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। कोहली 100 रन बनाकर आउट वहीं डु प्लेसी 71 रन बनाकर आउट हुए।

First Published - May 18, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट