facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

मई में बढ़ गई वाहनों की बिक्री

Last Updated- December 11, 2022 | 6:31 PM IST

भारतीय वाहन निर्माताओं ने साल 2019 में कोविड के दौरान हुई बिक्री का आंकड़ा पार करते हुए कोविड की चिंता को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कंपनियों के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के माहौल और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से आपूर्ति शृंखला के अवरोध और भी गहरा गए हैं, ऐसे में मांग पर असर पड़ सकता है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजूकी इं​डिया ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल थोक बिक्री मई में 1,61,413 वाहन रही, जो साल 2019 की समान अवधि में हुई बिक्री से 20 फीसदी ज्यादा है।
मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, अगर हम वित्त वर्ष 20 की बिक्री के आंकड़ों को इस संदर्भ में देखें तो उद्योग करीब-करीब उस स्थिति बाहर निकल गया होता अगर  सेमीकंडक्टर की किल्लत से उत्पादन प्रभावित न हुआ होता।
हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन उद्योग को वित्त वर्ष 2019 तक पहुंचना अभी बाकी है, जो उद्योग के लिए  सबसे अच्छे वर्षों में  से एक रहा है।
ऑल्टो, एसप्रेसो  आदि मारुति की छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने 17,408 रही। यह पिछले साल की समान अवधि में 4,760 रही थी। कंपनी की बिक्री कॉम्पैक्ट सेगमेंट में (जिनमें स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो व डिजायर शामिल है) इस साल बिक्री 67,947 रही।
इसी तरह हुंडई की बिक्री भी बढ़ी। इसकी बिक्री हालांकि और ज्यादा होती,  लेकिन मई में छह दिन चेन्नई के दोनों संयंत्रों में रखरखाव का काम हुआ।
मुंबई की टाटा मोटर्स का वॉल्यूम  भी मई 2022 में देसी व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 76,210  रहा, जो 2019 के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है।
टाटा मोटर्स एक बार फिर नंबर दो पर पहुंच गई और उसने हुंडई को पछाड़ दिया। इससे पहले दिसंबर में हुंडई ने उद्योग की दूसरी सबसे  बड़ी कंपनी बनने का गौरव हासिल कर लिया था।
टाटा मोटर्स के सीएफओ पीबी बालाजी ने हाल में कहा था, कंपनी बढ़ती ब्याज दर  का मांग पर पड़ने वाले असर पर नजर  रखे हुए है।
करीब 80 फीसदी भारतीय खुदरा वाहनों का वित्त पोषण बैंकों या एनबीएफसी के जरिए होता है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि केंद्रीय बैंक जून में ब्याज दरें बढ़ाएगा जब मौद्रिक नीति समिति जू​न में बैठक करेगी। इससे पहले मई में वह री​पो दर में 40आधारअंकों की बढ़ोतरी कर चुका है।
दोपहिया की बिक्री हालांकि सुस्त बनी रही और बजाज ऑटो  की बिक्री मई में 2.75  लाख  वाहन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 11.23 फीसदी कम है।

First Published - June 2, 2022 | 1:15 AM IST

संबंधित पोस्ट