facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

जनवरी में वाहन बिक्री 10 फीसदी तक घटी

Last Updated- December 12, 2022 | 8:31 AM IST

देश में वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2021 के दौरान तकरीबन 10 प्रतिशत तक गिरकर 15,92,636 इकाई (दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, व्यावसायिक वाहन और ट्रैक्टर) रह गई है, जबकि एक साल पहले वाहनों की खुदरा बिक्री 17,63,011 इकाई थी। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान दिसंबर में पहली बार खुदरा बिक्री बढ़ी थी। जनवरी में आई इस गिरावट के पीछे जो कारण रहे उनमें सेमी-कंडक्टर की कमी, मूल्य वृद्धि, कमजोर मांग समते अन्य वजह शामिल हैं।
जनवरी 2021 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर तकरीबन 4.5 प्रतिशत तक गिरकर 2,81,666 इकाई रह गई, जबकि जनवरी 2020 में यह 2,94,817 इकाई थी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.78 प्रतिशत गिरकर 11,63,322 इकाई रह गई, जबकि जनवरी 2020 में यह 12,75,308 इकाई थी। व्यावसायिक वाहन की बिक्री भी 24.99 प्रतिशत फिसलकर 55,835 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले यह 74,439 इकाई थी। इसी प्रकार पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 51.31 प्रतिशत घटकर 31,059 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 63,785 इकाई थी।
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि दिसंबर में एकमात्रा वृद्धि नजर आने के बाद जनवरी में एक बार फिर वाहनों के पंजीकरण में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
गुलाटी ने कहा कि वाहन उद्योग ने साफ तौर पर उस मांग को गलत समझ लिया था, जिसकी वापसी लॉकडाउन के बाद हुई थी। उद्योग द्वारा कोविड के बाद मजबूती को कम आंकने के साथ-साथ चिप विनिर्माताओं द्वारा अधिक बिक्री और ज्यादा आकर्षक उपभोक्ताओं को तरजीही देने से इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ने सेमीकंडक्टरों के लिए एक निर्वात पैदा कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए आपूर्ति में कमी हो गई, खास तौर पर यात्री वाहनों के लिए, हालांकि पूछताछ का स्तर और बुकिंग अधिक बनी रही। नए वाहनों की शुरुआत और एसयूवी में अधिक आकर्षण दिखता रहा और इससे यात्री वाहनों के कुल पंजीकरण में भारी अंतर से गिरावट रोकनेे में मदद मिली।

First Published - February 10, 2021 | 12:24 AM IST

संबंधित पोस्ट