facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

8 दिसंबर से शुरू हो रहा U19 एशिया कप, कोहली-रोहित से कम नहीं, ये नए नवेले भारतीय खिलाड़ी

अंडर-19 टूर्नामेंट IPL में जगह बनाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म रहे हैं। अगर ये खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो आने वाले महीनों में इनके बारे में आप बार-बार सुनेंगे

Last Updated- December 07, 2023 | 5:25 PM IST
India U19
©BCCI

ACC पुरुष U-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 8 दिसंबर से दुबई में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा और पाकिस्तान अपने पहले मैच का आगाज नेपाल के साथ करेगा। वहीं, दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों (भारत-पाकिस्तान) का मुकाबला 10 दिसंबर को होगा। टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए में भारत, अफगानिस्तान, नेपाल और पाकिस्तान को रखा गया है। पूल बी में बांग्लादेश, जापान, श्रीलंका और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक संतुलित टीम भेजी है। ऐसे में कौन से खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में चमक सकते हैं, आइए नजर डालते हैं।

रुद्र मयूर पटेल

गुजरात के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज, रुद्र पटेल यकीनन U19 एशिया कप के आगामी एडिशन में सबसे ज्यादा फोकस में रहेंगे। 17 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले महीने चार टीमों की सीरीज में भारत ‘बी’ अंडर19 की कप्तानी की और 7 पारियों में 113.60 की औसत और 122.41 की स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाकर कमाल कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में, दाएं हाथ के बल्लेबाज रुद्र मयूर केवल एक बार 50 के नीचे आउट हुए।

U19 चार टीमों की सीरीज में रुद्र का प्रदर्शन अक्टूबर में वीनू मांकड़ ट्रॉफी कैंपेन के बाद आया, जिसमें वह गुजरात के लिए 5 पारियों में 513 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहां, 17 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार तीन शतक लगाए और 50 ओवर की कंपटीशन में दोहरा शतक भी जमाया, उन्होंने हिमाचल के खिलाफ 232 रन बनाए थे।

रुद्र ने U16 स्तर पर गुजरात की कप्तानी भी की है। यदि आप अगले कुछ महीनों में इस खिलाड़ी का नाम बहुत बार सुनें और देखें तो हैरत न करें।

अर्शिन कुलकर्णी

अर्शिन कुलकर्णी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। साथ ही वह मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं। 18 साल की उम्र में ही उन्होंने महाराष्ट्र के लिए सीनियर टी20 में डेब्यू कर लिया है। एशिया कप अंडर 19 में अर्शिन कुलकर्णी कमाल कर सकते हैं। उसकी तस्दीक उनके आंकड़े करते हैं।

इस साल की शुरुआत में वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली महाराष्ट्र टीम का हिस्सा रहे अर्शिन मुंबई के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की पारी खेली, इससे पहले गेंदबाजी में भी पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान मुशीर खान को आउट कर दिया था।

पिछले महीने, वह भारत ‘ए’ अंडर19 टीम का हिस्सा थे जिसने चार टीमों की सीरीज जीती थी। जहां, फिर से, उन्होंने पहले फाइनल में मैच विजयी शतक लगाया था और फिर विपक्षी टीम के कप्तान को आउट किया।

अर्शिन इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में ईगल नासिक टाइटंस के लिए खेले और टी20 टूर्नामेंट में दो शतकवीरों में से एक थे। केवल 3 गेम खेलने के बावजूद, उन्होंने MPL में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में छह अधिक छक्के (19) लगाए। इस टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

MPL में अर्शिन के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें महाराष्ट्र के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू का मौका दिया,जिसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 24.20 के औसत से 4 विकेट लिए। 18 वर्षीय खिलाड़ी न केवल आगामी एशिया कप में, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाले U19 विश्व कप में भी भारत का तुरुप का इक्का होगा।

अरावली अवनीश

अरावली अवनीश एक आक्रामक, विस्फोटक, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, अरावली अवनीश पिछले महीने चार टीमों की सीरीज के एक मैच में अपने असाधारण प्रयास के चलते सुर्खियों में आए थे।

376 रनों का पीछा करते हुए, भारत ‘ए’ अंडर19 का स्कोर 95/5 था, लेकिन अवनीश ने एक कमाल का प्रयास करते हुए केवल 93 गेंदों में 163 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस अविश्वसनीय पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 छक्के लगाए थे।

हैदराबाद के रहने वाले 18 वर्षीय खिलाड़ी अरावली अवनीश ने पहले से ही मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाजी करने की साख हासिल कर ली है: इस साल वीनू मांकड़ ट्रॉफी में, उन्होंने 6 पारियों में 148.10 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए।

अवनीश ने पिछले हफ्ते हैदराबाद के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था। वह अभी तक सीनियर स्तर पर अपने पैर नहीं जमा पाए हैं, लेकिन निश्चिंत रहें, वह अपनी पावर-हिटिंग से U19 एशिया कप में धूम मचा देगा।

First Published - December 7, 2023 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट