घरेलू बाजार में दोपहिया बिक्री के ताजा रुझान से संकेत मिलता है कि आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी का कम आय वाले तबके पर बड़ा आर्थिक प्रभाव पड़ा है। दोपहिया निर्माताओं ने घरेलू बाजार में कार एवं स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) निर्माताओं के मुकाबले अपनी वाहन बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की है और इस संदर्भ में अनुपात गिरकर अब सर्वाधिक निचले स्तर पर आ गया है। सोसायटी ऑफ इंडियन मोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सायम) द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, दोपहिया की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर (वित्त वर्ष 2022 के पहले पांच महीनों के आंकड़ों के संदर्भ में) 21 प्रतिशत कम रहेगी।