facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Heath Streak के निधन की खबर निकली अफवाह, क्रिकेटर ने खुद कहा-‘अभी मैं जिन्दा हूं’

स्ट्रीक ने 2000 और 2004 के बीच जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने देश के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:02 PM IST
Heath Streak, Zimbabwe cricket Legend

जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के निधन की खबर पूरी तरह अफवाह निकली और वह जीवित और पूरी तरह से ठीक है।

इससे पहले बुधवार सुबह मिडिया रिपोर्ट्स में आया था कि कैंसर से लड़ाई के बाद 49 साल के हीथ स्ट्रीक का मंगलवार को निधन हो गया है। इस खबर के बाद फेंस और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दे डाली।

एक दम ठीक हैं हीथ स्ट्रीक 

हालांकि, उनके पूर्व साथी क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने स्पष्ट किया है कि हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Alive) एक दम ठीक और जीवित हैं। उन्होंने Heath Streak के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp पर बातचीत का स्क्रीनशॉट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट भी किया है।

Also Read: फिर मैदान पर उतरेंगे सचिन तेंदुलकर! इस बार वोटरों को करेंगे जागरूक, EC ने बनाया ‘नेशनल आइकॉन’

इस स्क्रीनशॉट में हेनरी ओलोंगा के मेसेज के जवाब में हीथ स्ट्रीक ने कहा है कि वह पूरी तरह से जीवित है। उन्होंने हेनरी को लिखा, “पूरी तरह से जीवित हूं। प्लीज इस रनआउट (अफवाह) को तुरंत ठीक करवा दें दोस्त।” इस मेसेज के जवाब में हेनरी ने लिखा, “यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। यह बात बहुत तेजी से फैल गई थी।”

https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101

उन्होंने साथ ही लिखा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है। मैंने अभी उससे अभी बात की है। थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। वह पूरी तरह से जीवित है दोस्तों।”

बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान कैंसर से पीड़ित है और उनका दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा है। स्ट्रीक ने 2000 और 2004 के बीच जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने देश के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। वह 100 टेस्ट विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Also Read: अश्विन और चहल को टीम में नहीं लेने से पूर्व क्रिकेटर निराश, कहा-इन दोनों को टीम में होना चाहिए

जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर ने 1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने पहले टेस्ट मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन रावलपिंडी में अपने दूसरे टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए थे।

First Published - August 23, 2023 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट