facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

शॉन विलियम्स का कहर, 5 मैच में लगाए 3 शतक, बनाए 532 रन

ज़िम्बाब्वे के मध्यक्रम के बल्लेबाज शॉन विलियम्स इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:33 PM IST

ज़िम्बाब्वे के मध्यक्रम के बल्लेबाज शॉन विलियम्स इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके देश की सरजमीं पर ही क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर खेला जा रहा है और उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। पिछले मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ उन्होंने तूफानी 174 रनों की पारी खेली थी और टीम को 50 ओवर में 400 के पार ले गए थे। इस मैच में उन्होंने केवल 101 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 5 सिक्स लगाए थे।

आज से टूर्नामेंट का सुपर सिक्स राउंड शुरू हुआ है। जिम्बाब्वे पहला मैच ओमान के खिलाफ खेल रही है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के एक समय 48 रन पर दो विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विलियम्स ने कमाल कर दिया। 36 साल के विलियम्स गेंदबाजों पर जमकर बरसे और टीम को 300 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। आखिरकार वह 103 गेंदों में 142 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 सिक्स लगाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी का ही असर था कि जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 का स्कोर खड़ा किया।

मौजूदा टूर्नामेंट विलियम्स के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने पहला शतक नेपाल के खिलाफ लीग मैच में लगाया था और वह अंत तक 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इसके बाद अगले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी। कुल मिलाकर वह सिंगसल हैंड जिम्बाब्वे की जीत की इबारत हर मैच में लिख रहे हैं।

First Published - June 29, 2023 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट