facebookmetapixel
2026 का बजट बाजार के लिए बड़ी घटना नहीं: जियो ब्लैकरॉक एएमसीटैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से स्मॉलकैप पर दबाव, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8 महीने में सबसे नीचेरिटेल निवेशकों को मोटे रिटर्न का इंतजार, मिडकैप-स्मॉलकैप और PMS रिटर्न पर दबावग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूतTata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगा

शॉन विलियम्स का कहर, 5 मैच में लगाए 3 शतक, बनाए 532 रन

ज़िम्बाब्वे के मध्यक्रम के बल्लेबाज शॉन विलियम्स इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:33 PM IST

ज़िम्बाब्वे के मध्यक्रम के बल्लेबाज शॉन विलियम्स इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके देश की सरजमीं पर ही क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर खेला जा रहा है और उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। पिछले मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ उन्होंने तूफानी 174 रनों की पारी खेली थी और टीम को 50 ओवर में 400 के पार ले गए थे। इस मैच में उन्होंने केवल 101 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 5 सिक्स लगाए थे।

आज से टूर्नामेंट का सुपर सिक्स राउंड शुरू हुआ है। जिम्बाब्वे पहला मैच ओमान के खिलाफ खेल रही है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के एक समय 48 रन पर दो विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विलियम्स ने कमाल कर दिया। 36 साल के विलियम्स गेंदबाजों पर जमकर बरसे और टीम को 300 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। आखिरकार वह 103 गेंदों में 142 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 सिक्स लगाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी का ही असर था कि जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 का स्कोर खड़ा किया।

मौजूदा टूर्नामेंट विलियम्स के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने पहला शतक नेपाल के खिलाफ लीग मैच में लगाया था और वह अंत तक 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इसके बाद अगले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी। कुल मिलाकर वह सिंगसल हैंड जिम्बाब्वे की जीत की इबारत हर मैच में लिख रहे हैं।

First Published - June 29, 2023 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट