देश की विशालतम दुपहिया निर्माता हीरो होंडा की मार्च, 2009 की बिक्री बढ़कर 3,53,342 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि से 10 फीसदी ज्यादा है।
वर्ष 2007-08 के इसी माह में कंपनी ने 3,20,594 इकाई वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में कुल 37,22,000 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 12 फीसदी ज्यादा है।
पिछले साल कंपनी ने कुल 33,37,142 वाहन बेचे थे। वैसे, पूरे 11 महीनों के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री में सिर्फ 1.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन इस दौरान हीरो होंडा ने 11 फीसदी की रफ्तार से तरक्की की है।
2008-09 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 57 फीसदी रही, जबकि घरेलू बाजार में कुल 75,00,000 वाहन बेचे गए हैं। कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि कंपनी भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपनी बाजार तलाश जारी रखेगी। दूसरी ओर, टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में मार्च के दौरान दो फीसदी का इजाफा हुआ।
कंपनी ने इस महीने 1,05,648 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी संख्या 1,03,975 थी। कंपनी ने कहा कि इसकी बिक्री की संख्या में बढ़ोतरी मुख्यत: स्कूटर के कारण हुई, जिसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन अवधि में मोटरसायकिल की बिक्री में 8.46 फीसदी की कमी आई।