facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

5 अरब डॉलर वाली वैश्विक कंपनी बनेगी रॉयल एनफील्ड

Last Updated- December 12, 2022 | 7:02 AM IST

मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि उसका इरादा 5 अरब डॉलर वाली वैश्विक कंपनी बनने का है। इसके अलावा कंपनी हर तिमाही एक नई पेशकश सामने रखने की योजना भी बना रही है।
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के दसारी के हवाले से ये बातें कही गई है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह नहींं कहा गया है कि कंपनी ने कितने समय में यह लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है।
रिपोर्ट में कहा गया है ििक प्रबंधन का स्पष्ट तौर पर देसी व निर्यात बाजार के लिए क्रूजर बाइकिंग पर ध्यान है। अगले 5-7 साल के लिए उसके पास काफी कुछ है और हर तिमाही एक नया वाहन पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2020 में मीटियोर पेश किया गया था और न्यू हिमालयन फरवरी 2021 में उतारा गया। न्यू मीटियोर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और दसारी के हवाले से कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड के हालिया सभी वाहनों (हिमालयन, 650सीसी ट्विंस और मीटियोर) को कामयाबी मिली है। नए प्लेटफॉर्म पर आगामी उत्पाद न्यू क्लासिक से उसके प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हो जाएगा और उत्पाद की गुणवत्ता व 650 सीसी ट्विंस के बीच अंतर कम हो जाएगा। साथ ही भारत व वैश्विक स्तर पर बाजार का खासा विस्तार हो जाएगा।
मीटियोर की पेशकश ने मौजूदा हिमालयन यूसीई और ट्विंस में एक और प्लेटफॉर्म जोड़ा है। इससे पहले थंडरबर्ड को यूसीई प्लेटफॉर्म पर ही उतारा गया था। कंपनी ने उत्पादन को सहज बनाने के लिए वेल्लम प्लांट के पास जमीन अधिग्रहीत की है ताकि कुछ ऑपरेशंस मसलन मशीनिंग आदि को शिफ्ट कर सके और इससे उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल बढ़ जाएगा।
डिजिटलीकरण पर उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन एनक्वायरी की हिस्सेदारी कुल पूछताछ में 50 फीसदी से ज्यादा हो गई है, जो कोविड से पहले 10 फीसदी थी और मीटियोर की 90 फीसदी से ज्यादा बुकिंग एमआईवाई प्लेटफॉर्म के जरिए हुई है। उन्होंने कहा कि अभी एक्सेसरीज बाजार में रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी महज 30 फीसदी है, लिहाजा यहां बढ़त के काफी मौके हैं। एमआईवाई प्लेटफॉर्म पर मीटियोर की पेशकश ने एक्सेसरीज की बिक्री को मजबूती प्रदान की है। आगामी सभी पेशकश एमआईवाई प्लेटफॉर्म पर होगी, लिहाजा रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि एक्सेसरीज में उसकी बाजार हिस्सेदारी में खासी बढ़ोतरी होगी।
निर्यात के मामले में दसारी के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यम आकार की बाइक के बाजार में उन्हें खासा मौका दिख रहा है। निर्यात बाजार में कंपनी का लक्ष्य मध्यम आकार वाली बाइक में 10 फीसदी हिस्सेदारी पाने का है और कोरिया व ऑस्ट्रेलिया में यह मुकाम हासिल कर चुकी है। अभी निर्यात मार्जिन देसी मार्जिन के मुकाबले बेहतर है और प्रबंधन इसे बनाए रखना चाहता है। सितंबर 2020 में कंपनी ने पहला ऑफशोर सीकेडी प्लांट अर्जेंटीना में शुरू किया और उसका इरादा थाइलैंड, ब्राजील और कोलंबिया में तीन नए संयंत्र लगाने का है।

First Published - March 14, 2021 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट