facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत, दिया वर्ल्ड कप में वापसी का संकेत

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देहरादून दिल्ली राजमार्ग पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:08 PM IST
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट तीन के धमाकेदार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का सभी को इंतजार है और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वतंत्रता दिवस पर एक फ्रेंडली मैच में कुछ गेंद खेलकर भारतीय फेन्स को पॉजिटिव संकेत दिया है।

पंत की बल्लेबाजी करते हुए वीडियो को देख कर फेन्स उनके जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने की प्राथना कर रहे है ताकी वह इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल सके।

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर पंत

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देहरादून दिल्ली राजमार्ग पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक प्रशंसक ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें पंत क्रीज से बाहर निकलकर चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ ही इस वीडियो में दर्शकों का शोर भी सुनाई दे रहा है, जो हर गेंद पर पंत की हौसला बढ़ा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत को पहली बार बल्लेबाजी करते देख गया है।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन में जुटे पंत ने बेंगलुरू के करीब एक खेल परिसर में जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।

उन्होंने इस मौके पर कहा ,‘‘ आप बड़े होते हैं तो खेल से प्यार करना छोड़ देते हैं । इसका कारण है कि काफी दबाव है । आप जीवन में सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं और बहुत कुछ करना चाहते हैं। लेकिन लाइफ में इंजॉयमेंट नहीं छोड़ना है ।’’ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हैं जिसके सह मालिक जेएसडब्ल्यू समूह हैं ।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - August 16, 2023 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट