मई में उत्पादन पर विराम के कारण डीलरोंं के पास कम स्टॉक ने वाहन कंपनियोंं को उत्पादन बढ़ाने के लिए बाध्य किया, जिसके कारण जून में थोक बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज हुई। वाहनोंं की बिक्री अर्थव्यवस्था के हालात का अहम संकेतक मानी जाती है।
उद्योग के अधिकारियों ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह रफ्तार जारी रहेगा क्योंकि देश के ज्यादातर हिस्से में मॉनसून सामान्य रहेगा, जिससे लोगों के पास खर्च करने के लिए ठीक-ठाक रकम होगी। साथ ही व्यक्तिगत वाहनों को लेकर प्राथमिकता भी वाहन बिक्री को रफ्तार देगा।
देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री तीन गुना से ज्यादा बढ़कर जून में 1,47,368 वाहन हो गई, जो मई में 46,555 वाहन रही थी। कोविड से जुड़ी पाबंदी में नरमी से वाहन दिगग्गजोंं को डीलरोंं के पास ज्यादा वाहन भेजने में मदद मिली।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कहा कि पिछले महीने देश के डीलरोंं को हुई उनकी बिक्री 1,30,348 वाहन रही, जो मई में 35,293 वाहन रही थी। मिनी कार मसलन ऑल्टो व एस प्रेसो की बिक्री जू न में बढ़कर 17,439 वाहन रही, जो मई में 4,760 वाहन रही थी।
इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री देसी बाजार में मासिक आधार पर जून में 62 फीसदी बढ़कर 40,496 हो गई, जो मई में 40,496 वाहन रही थी।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण मई में दो हफ्ते से ज्यादा समय तक फैक्टरी बंद रही, ऐसे में मारुति सुजूकी, हुंडई मोटर व टाटा मोटर्स जैसी वाहन कंपनियों ने इस महीने तीनों शिफ्ट में विनिर्माण शुरू किया।
हुंडई के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, बाजार के खुलने और ग्राहकों के सेंटिमेंट में सुधार के साथ हुंडई नवोन्मेषी व वैश्विक श्रेणी के उत्पाद व सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से बेहतर होगा। हाल में पेश हुंडई अल्काजार को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
वाहन उद्योग दोपहिया बिक्री में मजबूत वृद्घि से उत्साहित है। सभी तीन प्रमुख वाहन निर्माताओं – हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर्स और बजाज ऑटो पिछले साल की जून की बिक्री के नजदीक या उसे पार करने में सफल रही हैं। रबी सीजन में अच्छी फसल और सामान्य मॉनसून के अनुमानों से दोपहिया वाहन बिक्री में सुधार की संभावना बढ़ी है, क्योंकि अब रुकी हुई मांग से मदद मिलने की संभावना है। लोगों ने महामारी की वजह से अप्रैल-मई के विवाह सीजन के दौरान खरीदारी से परहेज किया था।
रिलायंस सिक्योरिटीज में शोध प्रमुख मितुल शाह ने कहा, ‘संपूर्ण बिक्री प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, क्योंकि इस क्षेत्र पर प्रभाव कम पड़ा और महीने के आखिरी कुछ दिनों में हालात सुधरने लगे। हमें उम्मीद है कि जुलाई महीने में बिक्री अच्छी रहेगी।’
देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ कंपनी को आने वाले महीनों में ग्राहक मांग में सुधार आने की संभावना है। उम्मीद है कि व्यक्तिगत आवाजाही में तेजी आएगी, देश के कई हिस्सों में मॉनसून सामान्य रहेगा और ग्रामीण रुझान में सुधार से बिक्री में तेज सुधार को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
हीरो मोटोकॉर्प की उम्मीदों को लेकर होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया में बिक्री प्रमुख वाई एस गुलेरिया ने उत्साह प्रकट करते हुए कहा, ‘बुनियादी आधार मजबूत दिख रहा है, लेकिन हमें तेजी बरकरार रहने की संभावना है।’
हालांकि उत्पादन लागत में वृद्घि कंपनियों को चिंतित कर रही है और इससे उनका मुनाफा मार्जिन प्रभावित होगा। उदाहरण के लिए, पिछले सप्ताह मारुति सुजूकी ने कहा था कि वह जुलाई से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी। इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प यह कदम उठा चुकी है।
बजाज ऑटो की उत्पादन लागत 4-5 प्रतिशत तक बढ़ी है, जो कई चरणों में कंपनी द्वारा की गई 4 प्रतिशत की कीमत वृद्घि से ज्यादा है। चौथी तिमाही में दोपहिया निर्माता का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 60 आधार अंक और तिमाही आधार पर 170 आधार अंक घटकर 17.7 प्रतिशत रह गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में अन्य 300 आधार अंक का प्रभाव पडऩे की आशंका है, जिसके लिए उसने अप्रैल में 1.5-2 प्रतिशत की कीमत वृद्घि की है।
बजाज ऑटो के राकेश शर्मा ने एक टीवी चैनल को बताया कि अप्रैल से ही, जिंस और कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे कंपनी के लिए लागत में इजाफा हो रहा है। इसका प्रभाव ग्राहकों पर भी पड़ रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि उत्पादन लागत में वृद्घि के बावजूद, मांग में अनिश्चितता ने कीमत वृद्घि के लिहाज से कंपनियों की राह में चुनौती पैदा की है।