बजाज ऑटो एक लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के पार करने वाली दुनिया की पहली दोपहिया कंपनी बन गई है। एनएसई पर आज कंपनी का शेयर 3,479 करोड़ रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से बाजार पूंजीकरण 1,00,676.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह आंकड़ा देश की अन्य दोपहिया कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा है। विश्लेषकों के मुताबिक, इससे पहले किसी अन्य दोपहिया कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल नहीं किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने एक बयान में कहा, मोटरसाइकल श्रेणी पर कंपनी की गहनता से नजर और अलग दिखने की अटूट प्रतिबद्धता के अलावा टीपीएम (टोटल प्रॉडक्टिव मेंटिनेंल) और वैश्विक महत्वाकांक्षा ने आज बजाज ऑटो को दुनिया भर में सबसे मूल्यवान दोपहिया कंपनी बना दिया। यह हमें दुनिया भर के ग्राहकों को और सेवाएं देने और उन्हें खुश रखने के लिए प्रेरित करता है।
पल्सर, बॉक्सर, प्लैटिना और आरई जैसे ब्रांड 70 से ज्यादा देशों में बेचने वाली पुणे की कंपनी की योजना इस साल थाइलैंड में उतरने की है और उसके बाद कंपनी अगले साल ब्राजील में कामकाज शुरू करेगी।
रिलायंस इन्फ्रा ने दिल्ली-आगरा टोल रोड बिक्री पूरी की
रिलायंस इन्फ्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसने क्यूब हाइवे ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपनी दिल्ली-आगरा (डीए) टोल रोड परियोजना 3,600 करोड़ रुपये में बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने डीए टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर -3 पीटीई लिमिटेड को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है। इस सौदे की घोषणा रिलायंस इन्फ्रा और क्यूब हाईवे ने मार्च 2019 में की थी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक निश्चित बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। रिलायंस इन्फ्रा ने कहा कि इस बिक्री से मिली पूरी राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। रिलायंस इन्फ्रा ने अपनी कुल देनदारियों को 20 फीसदी घटाकर 17,500 करोड़ रुपए से 14,000 करोड़ रुपए कर दिया है। भाषा
रॉयल एनफील्ड की बिक्री 37 फीसदी बढ़ी
मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री दिसंबर 2020 में 37 फीसदी बढ़कर 37,995 वाहर हो गई। दिसंबर 2019 में कंपनी ने 50,416 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। महीने के दौरान 350 सीसी से ऊपर की श्रेणी अधिक वृद्धि दिखी। इंजन की 350 सीसी तक क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री महीने के दौरान 33 फीसदी बढ़कर 63,580 वाहन हो गई जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 47,788 वाहनों का रहा था। जबकि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री 106 फीसदी बढ़कर 5,415 वाहन हो गई। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने इस श्रेणी में 2,628 वाहनों की बिक्री की थी। बीएस