राफेल नडाल ने रोलैंड गैरोस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। 2005 में डेब्यू करने के बाद यह पहला मौका है जब नडाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। 14 बार के चैंपियन ने बताया कि आज कल उनके शरीर में तकलीफ रहती है और यही वजह है कि उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह टेनिस से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले सकते हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और रोलैंड गैरोस में जीत सहित कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करने वाले नडाल ने बताया कि शारीरिक समस्याओं की वजह से उनकी रोजमर्रा जिंदगी मुश्किल हो गई है।
पिछले साल, कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण हालातों के बावजूद, नडाल ने एक बार फिर रोलैंड गैरोस में जीत हासिल की थी। एक रोमांचक चैंपियनशिप मैच में कैस्पर रूड को हराकर उन्होंने अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। इस जीत ने न केवल एक ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में जीते गए सर्वाधिक खिताबों के उनके रिकॉर्ड को बढ़ाया बल्कि उन्हें रोजर फेडरर के साथ 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया।
उनकी योजना अनिश्चित समय के लिए टेनिस से ब्रेक लेने की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेनिस से 2-4 के लिए दूर रहेंगे। इस वक्त में वह अपनी फिजकल कंडीशन पर काम करेंगे ताकि वह 2024 सीजन तक फिट होकर फिर से मैदान में वापसी कर सकें। नडाल ने कहा है कि वह 2024 में प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर के रूप में संन्यास ले लेंगे। रोनाल्ड गैरेस नडाल के सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए याद किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 18 अपियरेंस में 14 खिताब हैं और जीत रेट 97.4% का है।