इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की एक अन्य घटना के तहत तेलंगाना में कथित तौर पर एक व्यक्ति के मारे जाने और दो अन्य के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने संबंधित बैच के 2,000 वाहनों को बाजार से वापस मंगाने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि निजामाबाद और चेन्नई में उसके वाहनों में हालिया आग लगने की घटना के मद्देनजर एंट्रेंस प्लस और ईप्लूटो 7जी मॉडल के संबंधित बैच के वाहनों को बाजार से वापस मंगाया गया है। इससे पहले ओकीनावा ऑटोटेक ने बैटरी संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए 3,215 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की थी।
कंपनी ने कहा, ‘उन वाहनों को और उनमें लगी बैटरियों की व्यापक जांच की जाएगी। हम बैटरी की जांच करेंगे और पता लगाएंगे कि कहीं उसमें कोई खामी तो नहीं। साथ ही जरूरत पडऩे पर हम बीएमएस और चार्जर के तालमेल पर भी गौर करेंगे।’ कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क के जरिये सभी ग्राहकों तक पहुंचेगी और सभी हितधारकों के फायदे के लिए व्यापक जांच अभियान चलाएगी।
हालिया घटना के तहत एक व्यक्ति की मृत्यु होने की बात कही जा रही है। स्थानीय पुलिस ने ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।
संपर्क करने पर कंपनी ने निजामाबाद में ‘ईवी बैटरी विस्फोट’ की घटना पर अफसोस जताया और कहा कि वह स्थानीय जांच टीम के साथ पूरा सहयोग करेगी। कंपनी ने कहा कि यह घटना दो दिन पहले घटित हुई थी। प्योर ईवी स्कूटर में आग लगने की यह पांचवां मामला है। मंगलवार को वारंगल में कंपनी के एक स्कूटर में आग लग गई थी।
प्योर ईवी ने कहा, ‘हमें इस घटना पर अफसोस है और पीडि़त के परिवार के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह घटना दो दिन पहले घटित हुई थी और हम संबंधित उपयोगकर्ता एवं अधिकारियों से जानकारी हासिल कर रहे हैं।’ कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी के पास उस उपयोगकर्ता को की गई बिक्री अथवा सर्विस का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
कंपनी ने कहा, ‘हमारा डीलर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं उन्होंने हमारे किसी पहले खरीदार से पुराने वाहन तो नहीं खरीदा था। हम स्थानीय जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमने अपने डीलर को संबंधित उपयोगकर्ता के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया है।’
सितंबर 2021 में हैदराबाद में प्योर ईवी के दो ई-स्कूटरों में आग लग गई थी। उसके बाद पिछले महीने के आखिर में चेन्नई में कंपनी के एक अन्य वाहन में आग लगने की घटना सामने आई थी। कंपनी ने कहा है, ‘प्योर ईवी अपने ग्राहकों और वाहनों की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है। इसलिए कंपनी निर्धारित नि:शुल्क सर्विस की पेशकश कर रही है और वाहन सुरक्षा संबंधी बेहतरीन प्रथाओं की जानकारी के लिए अभियान चला रही है। हम उपयोगकर्ता को हर संभव आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।’
होंडा मोटरसाइकिल की कई ईवी मॉडल उतारेगी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कई इलेक्ट्िरक वाहन (ईवी) मॉडल पेश करने की योजना है।
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि हमारी योजना अपने मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्र को निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने की है। कंपनी ने प्रवेश स्तर की 100 सीसी मोटरसाइकिल श्रेणी में उतरने देश में भविष्य की कारोबारी रूपरेखा के तहत निर्यात बढ़ाने की भी योजना बनाई है।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘एचएमएसआई, होंडा की वैश्विक विशेषज्ञता के तालमेल के साथ भारत में अपना दायरा और बढ़ाएगी।’ वर्तमान में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन चरण में है।
ओगाता ने कहा कि कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने नए मॉडलों के कारोबार को बढ़ावा देने के साथ कम मूल्य के मोटरसाइकिल बाजार में भी उतरने की योजना बनाई है। वर्तमान में एचएमएसआई 40 देशों को अपने वाहनों का निर्यात करती है। भाषा