facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Paris Olympics: गोल्ड से चूकने के बाद नीरज चोपड़ा का आया रिएक्शन, कहा-मैंने अपना बेस्ट दिया लेकिन…

भारत पेरिस ओलम्पिक में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका है। ऐसे में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के लिए गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद थे।

Last Updated- August 09, 2024 | 10:12 AM IST
Neeraj Chopra

Paris Olympics 2024: स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। किसी भी व्यक्तिगत खेल में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा पहलवान सुशिल कुमार के नाम है, जिन्होंने दो ओलम्पिक मेडल जीते हैं।

नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि देश के लिए पदक जीतना हमेशा खुशी लाता है।

भारत पेरिस ओलम्पिक में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका है। ऐसे में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के लिए गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद थे।

टोक्यो ओलम्पिक में देश को गोल्ड दिलवाने वाले चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का भाला फेंक सिल्वर मेडल (silver medal) जीता। उनका यह थ्रो पूरे सीजन का सबसे बेस्ट थ्रो था लेकिन इस बार इतना काफी नहीं था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का भाला फेंक सभी को दंग कर दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

और काम करने की जरूरत: नीरज 

सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज ने कहा, ”जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है… अब खेल में सुधार करने का समय है… हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे। भारत ने (पेरिस ओलंपिक में) अच्छा खेला और के खेल में प्रतिस्पर्धा अच्छी थी लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। मैंने अपना बेस्ट दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है। हो सकता है कि आज हमारा राष्ट्रगान नहीं बजाया गया हो, लेकिन यह निश्चित रूप से भविष्य में किसी न किसी दिन गाया जाएगा।”

इससे पहले चोपड़ा ने कहा था, “मैं आज अपने प्रदर्शन से उतना खुश नहीं हूं और मेरी तकनीक और रनवे भी उतना अच्छा नहीं था। केवल एक थ्रो गया जबकि बाकी मैंने फाउल कर दिया। उस दूसरे थ्रो पर मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं भी इतना दूर (92 मीटर के पार) फेंक सकता हूं। लेकिन जेवलिन में यदि आपका रन-अप इतना अच्छा नहीं है, तो आप बहुत दूर तक नहीं फ़ेंक सकते।”

1984 के बाद पाकिस्तान ने पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता

बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया और 2008 में बीजिंग खेलों में डेनमार्क के एंड्रियास थोरकिल्डसन द्वारा बनाए गए पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड के साथ 1984 के बाद पाकिस्तान के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल भी हासिल किया।

First Published - August 9, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट