facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

बीआईआई संग ई-एसयूवी लाएगी एमऐंडएम

Last Updated- December 11, 2022 | 5:42 PM IST

प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और  ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट के निवेश वाली ईवी कंपनी 5 ई-एसयूवी का पोर्टफोलियो तैयार करेंगी। इसके लिए चार साल के दौरान 10,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करने की योजना है। दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने निवेशकों और विश्लेषकों के साथ बैठक में यह बात कही। इस वित पोषण से महिंद्रा को अपने नियोजित पूंजीगत खर्च को 11,900 करोड़ रुपये से घटाकर 9,975 करोड़ रुपये करने में मदद मिलेगी।
बीआईआई और एमऐंडएम ने 70,070 करोड़ रुपये (9.1 अरब डॉलर) के मूल्यांकन पर एक ईवी कंपनी में साथ मिलकर 3,850 करोड़ रुपये (प्रत्येक 1,925 करोड़ रुपये) के निवेश के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रस्तावित ईवी कंपनी का नाम तय होना अभी बाकी है। एमऐंडएम ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में यह खुलासा किया है। इसके लिए दो किस्तों में 1,200 करोड़ रुपये और 725 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
यह सौदा ई-मोबिलिटी क्षेत्र में एक प्रमुख निवेश होगा। मौजूदा वाहन कंपनियों के बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ईवी कारोबार के लिए रकम जुटाने की हाल में पहल की है। अक्टूबर 2021 में टाटा समूह की प्रमुख कंपनी ने अपनी ईवी इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के लिए 9.1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर टीपीजी राइज क्लाइमेट से एक अरब डॉलर यानी करीब 7,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।  
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रंबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनीश शाह ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है, हम इस (इलेक्ट्रिक वाहन) क्षेत्र में अग्रणी स्थिति हासिल करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह महज एक निवेश नहीं है। यह हमारी शुरुआत है।’ उन्होंने कहा कि महिंद्रा ईवी कंपनी की ओर अन्य निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बीआईआई के साथ मिलकर काम करेगी ताकि चरणबद्ध तरीके से उसकी वित्तपोषण जरूरतों को पूरा किया जा सके। एक ऐसी कंपनी जो फिलहाल कागज पर मौजूद है और जिसके पास कोई उत्पाद नहीं है, के मूल्यांकन पर बाजार की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखी। एमऐंडएम का शेयर आज 5 फीसदी बढ़त के साथ 1180.25 पर खुलने के बाद 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,132.65 रुपये पर बंद हुआ।
एक ब्रोकरेज के विश्लेषक ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ कहा, ‘उन्हें 25 करोड़ डॉलर की छोटी  मात्रा मिल रही है और इसे बढ़ाकर 9.1 अरब डॉलर मूल्यांकन पर पहुंचाना होगा।’ यह टाटा मोटर्स से अलग है।
जब टाटा मोटर्स ने टीपीजी के साथ सौदा किया जो उनके पास उत्पाद थे और ई-यात्री वाहन बाजार में 75 प्रतिशत की भागीदारी थी। इसलिए निवेशक पूरे सौदे को संदेह के नजरिये से देख रहे हें। उन्होंने कहा, ‘शायद 15 अगस्त को ब्रांड पेशकश के बाद, निवेशकों का भरोसा बढ़ जाएगा।’
ई-एसयूवी पोर्टफोलियो में एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रीफाइड वर्सन (एक्सयूवी400 नाम दिया जाएगा) शामिल होगा, जिसे सितंबर 2022 में पेश किया जाएगा और जनवरी 2023 में बिक्री की जाएगी। वर्ष 2026-27 तक, एमऐंडएम को अपनी ई-एसयूवी भागीदारी संपूर्ण एसयूवी पोर्टफोलियो में 20-30 प्रतिशत रहने की संभावना है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में कार्यकारी निदेशक (फार्म ऐंड ऑटोमोटिव सेक्टर) राजेश जेजुरीकार ने कहा कि इससे सालाना 200,000 वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
जेजुरीकार ने कहा कि उद्योग संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सायम) को कुल यात्री वाहन बाजार में प्रतिशत के तौर पर इसकी भागीदारी 2022 में 50 से बढ़कर 54 प्रतिशत पर पहुंच जाने की संभावना है।

First Published - July 9, 2022 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट