facebookmetapixel
Midcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगी

मारुति और टोयोटा मिलकर बनाएंगी किफायती ई-कार

Last Updated- December 11, 2022 | 10:49 PM IST

सुजूकी मोटर कॉर्प और टोयोटो मोटर कॉर्प की भारतीय सहायक कंपनियां मिलकर एक बोर्न इलेक्ट्रिक (शुद्घ इलेक्ट्रिक कार) प्लेटफॉर्म विकसित कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि विभिन्न देशों की सरकारों के कार्बन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अहम नीतिगत प्रोत्साहन देने से ईवी का नया बाजार बनेगा।
इस परियोजना की जानकारी रखने वाले विभिन्न लोगों ने कहा कि यह ई-कार कंपनी के अगले पांच साल के दौरान वैकल्पिक पावरटे्रन तकनीक पर आधारित विभिन्न मॉडलों में से एक होगी।
ऊपर जिन लोगों का हवाला दिया गया है, उनमें से एक ने कहा कि मारुति सुजूकी इंडिया किफायती ईवी की परियोजना की अगुआई करेगी। यह ईवी भारत में 2024 के आखिर या 2025 की शुरुआत में तैयार होने के आसार हैं। कंपनी ने एक पखवाड़े पहले अपने आपूर्तिकर्ताओं से कलपुर्जों की निविदा आमंत्रित की हैं।
मारुति सुजूकी इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने घोषणा की है कि हम 2025 तक ईवी पेश करेंगे। इस प्रोटोटाइप के लिए विकास एवं परीक्षण का काम निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है। अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि इसका विनिर्माण किस संयत्र में किया जाएगा। हम अपनी नीति के मुताबिक अन्य सभी पहलुओं को लेकर बाजार के कयासों पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।’
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स को अलग से भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। टोयोटा और सुजूकी हर साल इस मॉडल की करीब 1,14,000 कारें बनाने की योजना बना रही हैं। इस मॉडल से घरेलू मांग पूरी करने के अलावा इसे यूरोप और थाईलैंड को भी निर्यात किया जाएगा। इस मॉडल पर सुजूकी और टोयोटा का बैज होगा, ठीक उसी तरह जैसे यह अन्य पेट्रोलियम आधारित मॉडलों पर होता है। दोनों जापानी कार विनिर्माताओं के बीच 2018 में वैश्विक साझेदारी समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों कंपनियां भारत और कुछ अन्य बाजारों के लिए मॉडल एवं तकनीक साझा करेंगी। टोयोटा रीबैज्ड बलेनो और विटारा ब्रेजा को क्रमश: ग्लांजा और अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती है।
एक बिक्री पूर्वानुमान और बाजार अनुसंधान कंपनी आईएचएस मार्किट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, ‘किफायती ई-कार खंड में टोयोटा-सुजूकी का उतरना उस बाजार में एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है, जिसमें प्रतिस्पर्धी कीमत वाले मॉडलों के अभाव और चार्जिंग बुनियादी ढांचा विकसित नहीं होने के कारण बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद सुस्त बनी हुई है।’
रॉयटर्स के एक विश्लेषण के मुताबिक वैश्विक वाहन कंपनियां 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों पर आधा ट्रिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बना रही हैं। टोयोटा मोटर ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी वर्ष 2030 में 35 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचेगी और तब तक उसके पास बेचने के लिए 30 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे।

First Published - December 16, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट