facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

बीमा कंपनियां दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नहीं करेंगी प्रीमियम में इजाफा!

Last Updated- December 11, 2022 | 7:02 PM IST

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में आग लगने संबंधी कई अप्रिय घटनाओं के बावजूद इस बात की संभावना काफी कम है कि सामान्य बीमा कंपनियां इस वाहन  खंड में अपने प्रीमियम में तुरंत इजाफा करेंगी।
वाहन मालिक किसी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की स्थिति में बीमा कंपनी से दावों के लिए तभी पात्र होगा, अगर उसके पास एक ऐसी व्यापक वाहन बीमा पॉलिसी हो, जिसमें स्वयं की क्षति और तृतीय पक्ष की बीमा सुरक्षा शामिल हो। अगर किसी के पास केवल तृतीय पक्ष की बीमा सुरक्षा है, तो बीमा कवर है, तो बीमा कंपनियां वाहन को होने वाली क्षति को शामिल नहीं करेंगी, क्योंकि तृतीय पक्ष की बीमा सुरक्षा वाहन के मालिक को नहीं, बल्कि तीसरे पक्ष को होने वाले नुकसान को ही कवर करती है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी भार्गव दासगुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा ‘जब हम संपूर्ण पोर्टफोलियो को देखते हैं, अगर आपने कुछ बेहतर ईवी विनिर्माताओं से अंडरराइट किया हुआ है, तो आपको बहुत ज्यादा दावे नजर नहीं आएंगे। हमारे पास दोपहिया ईवी की करीब 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और अपने पूरे पोर्टफोलियो में हमने एकल अंक के दावे देखे हैं। इसलिए अब तक हमें कीमत वृद्धि की जरूरत नहीं दिख रही है। लेकिन अगर संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है, तो हमें इस पर विचार करना होगा।’
दासगुप्ता ने कहा कि विनिर्माताओं और सरकार ने इस घटनाक्रम पर संज्ञान लिया है और मुझे विश्वास है कि वे इन वाहनों की गुणवत्ता में सुधार पर काम कर रहे हैं। इसलिए मैं कुछेक घटनाओं के संबंध में ज्यादा फिक्र नहीं करुंगा, क्योंकि लंबी अवधि के परिप्रेक्ष्य में ईवी की राह पर ही चलना है और हमें यकीन है कि ये शुरुआती समस्याएं हैं और विनिर्माता इस मसले को हल करने के लिए गुणवत्ता में सुधार करेंगे। इसलिए अभी तक हम कीमतों में बदलाव पर विचार नहीं कर रहे हैं।
पिछले कुछ सप्ताह में दोपहिया ईवी वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं दर्ज किए जाने बाद सरकार हरकत में आई और ईवी विनिर्माताओं को तुरंत ऐसे दोषपूर्ण बैच वापस लेने का निर्देश दिया, जिनसे ऐसी और घटनाएं होने की आशंका थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्याधिकारी भवीश अग्रवाल ने कथित तौर पर कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की और भी घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं विरले ही होंगी। कहा जाता है कि कंपनी को 1,400 से अधिक ई-स्कूटरों को वापस बुलाना पड़ा।

First Published - May 13, 2022 | 12:51 AM IST

संबंधित पोस्ट