facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

India vs china hockey final: अपना पांचवा खिताब जीतने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब और देखें लाइव मैच

गत चैंपियन भारत अपना रिकॉर्ड छठा फाइनल खेलेगा, जबकि मेजबान चीन पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है।

Last Updated- September 17, 2024 | 10:13 AM IST
Asian champions trophy hockey 2024: Team India, riding on Vijayarath, registered its second consecutive win by defeating Japan 5-1 विजयरथ पर सवार टीम इंडिया, जापान को 5-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

india vs china hockey final today: भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) का अभियान चीन के खिलाफ किया था और अब टीम के नजरें फाइनल में ड्रैगन को हराकर अपने अभियान को खिताब के साथ समाप्त करने पर होंगी।

गत चैंपियन भारत अपना रिकॉर्ड छठा फाइनल खेलेगा, जबकि मेजबान चीन पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई हैं।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की टीम फाइनल में अपराजित होकर उतरेगी। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम पूरे टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराने से पहले ग्रुप चरण में चीन को 3-0, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1, कोरिया को 3-1 और पाकिस्तान को 2-1 से हराया था।

दूसरी ओर, चीन ने मलेशिया को 4-2 से और जापान को 2-0 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को शूटआउट में 1 (2)-1 (0) से हराया था। इससे पहले वह भारत से 0-3, कोरिया से 2-3 और पाकिस्तान से 1-5 से हार गया था।

भारत vs चीन: किसका पलड़ा भारी?

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और चीन छह बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिनमें से पांच बार भारतीय टीम विजयी रही है जबकि चीन एक बार जीतने में कामयाब रहा है।

कुल मैच: 6

भारत जीता: 5

चीन जीता: 1

ड्रा: 0

-भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल कब खेला जाएगा?

भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मंगलवार 17 सितंबर को खेला जाएगा।

-भारत और चीन का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

-भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच का लाइव टेलेकास्ट कहां देखें?

भारत और चीन के बीच 2024 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उपलब्ध होगा।

-भारत और चीन के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और चीन के बीच 2024 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

First Published - September 17, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट