India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले को लगातार बारिश के कारण रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा। दोनों देशों के फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन बारिश ने सबको निराश कर दिया। हालांकि, मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी (Pakistan Pacer Shaeen Afridi) ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक खास तोहफा दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट बार्ड ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (X) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें शाहीन अफरीदी Jasprit Bumrah के पिता बनने पर उन्हें मुबारकबाद देने के साथ एक खास गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023, IND vs PAK: गिल, रोहित के अर्धशतक, बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा
शाहीन ने तोहफा देते हुए बुमराह को बधाई दी और कहा कि अल्लाह बच्चे को हमेशा खुश रखे और वो नया बुमराह बने। इसके बाद बुमराह ने भी शाहीन को धन्यवाद दिया।
देखें वीडियो
Spreading joy ?
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah ???#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस खुशी से पागल हो उठे और शाहीन के इस जेस्चर की सराहना की।
What a video ♥️♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 10, 2023
Awesome superb outstanding video ❤️
— Sushil-Shaun (@itsmyconfidence) September 10, 2023
That was wholesome ♥️
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) September 10, 2023
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया। उसका नाम जसप्रीत और संजना ने अंगद रखा है। बता दें कि बेटे का जन्म होने की जानकारी मिलने के बाद बुमराह एशिया कप के बीच भारत वापस लौट आए थे और बच्चे से मिलने के बाद वापस एशिया कप खेलने वो कोलंबो चले गए।
लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है। यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब आज (11 सितंबर) दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा ।
इसके मायने हैं कि मैच खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा । विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
यह भी पढ़ें : Ind Vs Pak: बारिश के कारण मैच रुका, भारत के 2 विकेट पर 147 रन