facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

IND vs IRE: बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम का धमाल, 33 रनों से जीता दूसरा T20 मैच

कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने मिलकर छह विकेट निकाले । कृष्णा ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा ।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:04 PM IST
India Squad For World Cup 2023: 15-member Team India announced, Rahul and Ishaan both in the team
BCCI

IND Vs IRE 2nd T20: भारत ने डबलिन के द विलेज ग्राउंड में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली।

रूतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद अनुशासित गेंदबाजी के दम पर भारत ने इस मुकाबले में शुरू से ही अपनी पकड़ रखी और आसानी से इस मैच को जीत लिया।

गायकवाड़, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की तिकड़ी का कमाल

गायकवाड़, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंद में 72 रन बनाये ।

भारत के लिये गायकवाड़ ने 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 26 गेंद में 40 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था । आईपीएल स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 38 रन बनाये ।

भारत ने दो रन से जीता था पहला टी-20

भारत ने वर्षाबाधित पहला टी20 मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से दो रन से जीता था । कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने मिलकर छह विकेट निकाले । कृष्णा ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा । वहीं लेग स्पिनर बिश्नोई ने हैरी टेक्टर को गुगली पर आउट किया ।

आयरलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद तीन विकेट पर 31 रन था । बालबर्नी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 51 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाये । मार्क एडेयर ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली । इससे पहले भारतीय पारी का आगाज काफी आक्रामक रहा जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जोश लिटिल की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया ।

जायसवाल ने 11 गेंद में 18 रन बनाये । जायसवाल इस आक्रामक शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और क्रेग यंग ने उन्हें डीप में कुर्टिस कैम्फर के हाथों लपकवाया । तिलक वर्मा लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और बैरी मैकार्थी की गेंद पर सीमारेखा के पास जॉर्ज डॉकरेल को कैच दे बैठे ।

सैमसन और गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी

भारत के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे जिसके बाद सैमसन और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके भारत को 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया । एशिया कप के लिये भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और ऐसे में सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपना दावा भी पेश किया है ।

गायकवाड़ ने उनके सहयोगी की भूमिका निभाते हुए उन्हें अधिकतम स्ट्राइक दी । सैमसन ने 11वें ओवर में जोश लिटिल की धुनाई करते हुए 18 रन निकाले इसमें लगातार तीन चौके शामिल थे । वह लेग स्पिनर व्हाइट को कवर के ऊपर खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी ।

गायकवाड़ ने इस बीच व्हाइट की गेंद पर पुल शॉट खेलकर टी20 क्रिकेट में दूसरा अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने व्हाइट को उसके सिर के ऊपर से छक्का लगाया। गायकवाड़ की पारी का अंत मैकार्थी की धीमी गेंद पर हुआ और मिडआफ में हैरी टेक्टर ने उनका कैच लपका । रिंकू और शिवम दुबे ने 19वें और 20वें ओवर में क्रमश: 22 और 20 रन निकाले ।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - August 21, 2023 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट