भारत के खिलाफ बारबोडास वनडे में वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में केवल 114 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 50 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद कुछ देर के लिए Alick Athanaze ने शे होप के साथ मिलकर पारी को जरूर संभालने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश काफी नहीं थी।
Alick Athanaze के 22 रन बनाकर आउट होने के बाद एक बार फिर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनकी आखिरी उम्मीद शेप होप आठवें विकेट के रूप में 43 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज की पूरी पारी 114 रन पर सिमट गई। इस दौरान वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 6 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसके पहले वे 2018 में 104 रन पर ऑलआउट हो गए थे। साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 से कम ओवरों में वेस्टइंडीज दूसरी बार ऑलआउट हुई है। इसके पहले वे साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 22 ओवर में ऑलआउट हो गए थे।
रवींद्र जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 3 विकेट झटके। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर कपिल देव (43 विकेट) और पहले नंबर पर अनिल कुंबले (41 विकेट) हैं।
जडेजा और कुलदीप का शानदार रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने मैच में 4 और जडेजा ने 3 विकेट झटके। यह पहला मौका है जब भारत के लिए किसी वनडे मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 7 विकेट लिए हैं।