खेल

India v West Indies, ODI: भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड; कोहली, रोहित पर सबकी नजरें

वेस्टइंडीज पहले से ही वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वे पूरे दमखम से उतरेंगे ताकि वे दिखा सकें कि उनमें अभी भी दम बाकी है।

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:17 PM IST

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) कैरेबियाई सरजमीं पर अब वनडे फॉर्मेट में जलवा दिखाने को तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज बारबाडोस में खेला जाएगा। सितारों से सजी भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) को उनकी मांद में हराने के लिए बेताब होगी। शे होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज कड़ी टक्कर देने की भरकस कोशिश करेगी। बहरहाल, इस सीरीज में टॉप भारतीय खिलाड़ी रिकॉर्ड की झड़ी लगाने को भी तैयार होंगे। तो आइए जान लेते हैं कि इस सीरीज के साथ कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।

10 हजारी बनेंगे रोहित शर्मा

PTI

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9,825 रन हैं। अगर उनका बल्ला चला तो वह 10 हजारी बन सकते हैं। रोहित 10 हजार वनडे रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनके पहले एम धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।

विराट कोहली की नजर 13 हजारी बनने पर

PTI

 

विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज के साथ वनडे इंटरनेशनल में 13 हजारी बन सकते हैं। उनके नाम अभी 12,898 रन हैं। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज होंगे। उनके पहले सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

200 के क्लब पर रवींद्र जडेजा की नजर

Ravindra Jadeja/Twitter

 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। दरअसल, उनके नाम 174 वनडे में 191 विकेट हो गए हैं। तीन मैचों की सीरीज में अगर उनका जादू चला तो वह 200 वनडे विकेट के क्लब में शामिल हो सकते हैं। जडेजा यह कारनामा करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज होंगे। उनके पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

बाबर आजम की बराबरी करना चाहेंगे शुभमन गिल

PTI

 

शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम वनडे में केवल 24 पारियों में ही 4 वनडे शतक हैं। अगर वह आज खेले गए वनडे में शतक बना देते हैं, तो वह 25 पारियों में अपने 5 शतक पूरे कर लेंगे। इस तरह से वह पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी कर लेंगे। गौर कपने वाली बात है कि बाबर सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2017 में केवल 25 वनडे पारियों में यह कारनामा अपने नाम किया था। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 19 पारियों के साथ हैं।

First Published : July 27, 2023 | 4:36 PM IST