facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को दो धमाकेदार जीतों के बाद भी लंबा रास्ता तय करना बाकी- रबाडा

नई दिल्ली में श्रीलंका पर 102 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गुरुवार को यहां पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से हराया।

Last Updated- October 13, 2023 | 2:53 PM IST
Kagiso Rabada

दक्षिण अफ्रीका अपने शुरुआती दो मैच में शानदार जीत से विश्व कप में प्रबल दावेदार बनकर उभरा है लेकिन तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने जोर देकर कहा कि अब भी लंबा रास्ता तय करना है और टीम एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है। तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने नई दिल्ली में श्रीलंका पर 102 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गुरुवार को यहां पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से हराया।

रबादा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन अब भी बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। यह अच्छी बात है लेकिन हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम देखेंगे कि हम कैसा महसूस करते हैं, हम सुधार करना चाहते हैं, अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को देखते हुए सुधार करने पर ध्यान देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि हमने लगभग परफेक्ट क्रिकेट खेला है। पर अब यह बीती बात है और हमें इसे पीछे छोड़ना होगा। एक बार जब हम इसे पीछे छोड़ देते हैं तो फिर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ जीत में जहां बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने तीनों विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रबादा ने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच को देखते हुए सुधार करने के लिए हमेशा कुछ क्षेत्र होते हैं। हम इस तथ्य से अवगत थे कि पिछले मैच में हम कुछ क्षेत्रों में ढीले थे। क्रिकेट के खेल में सुधार करने के लिए हमेशा कुछ क्षेत्र होंगे। हम अपना काम करेंगे, विश्लेषण करेंगे और हम देखेंगे कि हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं।’’ रबादा ने स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस के महत्वपूर्ण विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। इनमें से दो विकेट डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर आए।

ये भी पढ़ें- AUS vs SA, World Cup 2023: डिकॉक और रबादा के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका 134 रन से जीता

रबादा ने स्मिथ को पगबाधा आउट कर दिया। मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया लेकिन डीआरएस लेने पर ‘बॉल ट्रेकिंग’ तकनीक से पता चला कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी। रबादा ने कहा, ‘‘मैं ‘अंपायर्स कॉल’ की उम्मीद कर रहा था। मुझे ऐसा लगा जैसे गेंद तेजी से निकली, वास्तव में ज्यादा उछाल नहीं था और जैसा कि आप जानते हैं, स्टीव ऑफ स्टंप की तरह बाहर निकल जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा दृष्टिकोण था और क्विनी (विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक) के दृष्टिकोण से यह काफी अच्छा लग रहा था और हमने डीआरएस लेने का फैसला किया और हां, तकनीक ने आज हमारा साथ दिया।’’

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद Rohit Sharma ने कहा – Chris Gayle से ही प्रेरणा ली है

रबादा की गेंद पर स्टोइनिस के आउट होने पर विवाद

इसके बाद एक बार फिर विवाद हुआ जब रबादा की गेंद पर स्टोइनिस को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट दिया गया। गेंद उनके ग्लव्स से छूकर गई थी, इस बात पर काफी भ्रम था कि क्या स्टोइनिस के हाथ बल्ले से जुड़े हुए थे। रबादा ने कहा, ‘‘मैंने शुरू में सोचा था कि गेंद उसके जांघ के पैड से टकराई है और मेरे आसपास मौजूद मेरे साथियों को लगा कि उन्होंने लकड़ी की आवाज सुनी है और आप जानते हैं, स्टोइनिस इतने आश्वस्त नहीं लग रहे थे। मुझे लगता है कि वह ऐसा लग रहा था जैसे… उसे ऐसा लगा जैसे उसने इसे छुआ हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विवाद इस तथ्य को लेकर था कि जब गेंद उनके दस्तानों से संपर्क में आई तो उनका हाथ बल्ले से दूर था। लेकिन हमने सोचा कि यह बल्ले का हैंडल था। फिर यह हमारे ऊपर निर्भर नहीं है। हमने इसकी समीक्षा की और अंपायरों ने फैसला किया।’’

First Published - October 13, 2023 | 12:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट