रोहित शर्मा ने पिछले एक दशक में अपने आपको टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद ओपनर साबित किया है। भले ही उनकी तुलना पावर हिटिंग में ब्रैंडन मैक्कलम या क्रिस गेल से न होती हो लेकिन वह सिक्स जड़ने के मामले में किसी से कम नहीं रहे हैं। 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित अब अपने करियर के उस दौर में पहुंच गए हैं जब उनके पास क्रिकेट जगत का सबसे बड़े रिकॉर्ड में से एक को अपने नाम करने का मौका है।
मौजूदा समय में एशिया कप में टीम इंडिया की अगुआई कर रहे रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 539 सिक्स हैं। और वह वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित को अब गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 14 सिक्स की जरूरत है। जिस तरह की फॉर्म में रोहित चल रहे हैं उसे देखते हुए वह आने वाले दिनों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “निश्चित रूप से यह एक अनोखा रिकॉर्ड होगा। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ूंगा। यह मजेदार है। मैं कोई ताकतवर व्यक्ति नहीं हूं लेकिन मुझे गेंद को जोर से मारना पसंद है।”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “जब हमने खेलना शुरू किया था, तब हें कहा जाता था कि गेंद को टाइम करो। हवाई शॉट जो हम खेलते थे, उन्हें कम खेलने को कहा जाता था। हम स्कूल में प्रैक्टिस करते थे, तो वहां हवा में मारने का तो मौका ही नहीं मिलता था क्योंकि अगर हम हवा में मारते तो कसी को चोट लग सकती थी। हमारे पास नेट नहीं थे इसलिए हम उठाकर शॉट नहीं खेलते थे। इसीलिए हमने बैसिक सीखे, गेंद को टाइम करो, गेंद की लाइन में आओ, अपने सर को एक जगह रखो। हम अगर हवा में खेलते थे, तो हमें नेट से भगा दिया जाता था।”