facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

विदेशी वाहन विनिर्माताओं की भी फोर्ड संयंत्र में दिलचस्पी

Last Updated- December 11, 2022 | 10:31 PM IST

टाटा समूह के साथ एक अनिर्णायक बातचीत के बाद तमिलनाडु के उद्योग मंत्री ने गुरुवार को कहा कि विदेशी वाहन विनिर्माताओं ने राज्य में फोर्ड मोटर कंपनी के संयंत्र का अधिग्रहण करने में दिलचस्पी दिखाई है। सितंबर में फोर्ड ने भारत में उत्पादन बंद करने की योजना की घोषणा की थी, क्योंकि उसे वहां फायदे की राह नहीं दिख रही थी।
कार विनिर्माता ने वर्ष 2022 तक तमिलनाडु में अपनी वाहन और इंजन विनिर्माण इकाई में परिचालन बंद करने की संभावना जताई है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थंगम थेन्नारासु ने रॉयटर्स को बताया ‘शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है।’ उन्होंने कहा कि वह इस बात का विवरण नहीं दे सकते कि किन फर्मों की दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि यह अंतत: फोर्ड पर ही निर्भर है, क्योंकि यह एक वाणिज्यिक व्यवस्था होगी। हम तो केवल कंपनियों के बीच बातचीत की सुविधा ही प्रदान कर रहे हैं।
थेन्नारासु ने कहा कि टाटा गु्रप ने भी फोर्ड संयंत्र खरीदने में रुचि दिखाई थी, राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और शुरुआती मुआयने के लिए संयंत्र का दौरा किया था, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक उनसे किसी सौदे के बारे में नहीं सुना है। थेन्नारासु ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में रॉयटर्स को बताया कि कोई आधिकारिक घोषणा अब उन पर निर्भर करती है। कंपनी ने सितंबर में कहा था कि फोर्ड इंडिया वर्ष 2021 की चौथी तिमाही तक गुजरात राज्य में दूसरे कारखाने और तमिलनाडु संयंत्र में वर्ष 2022 तक वाहन और इंजन विनिर्माण का कार्य बंद कर देगी। डेटा सूचना कंपनी ग्लोबल डेटा के अनुसार फोर्ड के पास भारत में दोनों संयंत्रों में प्रति वर्ष लगभग 4,40,000 कारों का उत्पादन करने की क्षमता है, लेकिन वह केवल 25 प्रतिशत का ही उपयोग कर रही है।

भारत में वाहनों की कीमत 1 जनवरी से बढ़ाएगी वॉल्वो
स्वीडन की कार विनिर्माता कंपनी वॉल्वो बढ़ती लागत के मद्देनजर भारत में अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतों में आगामी 1 जनवरी से एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक की वृद्धि करेगी।
वॉल्वो कार इंडिया ने कहा कि संशोधित मूल्यों के तहत उसका एसयूवी एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन संस्करण दो लाख रुपए अधिक कीमत के साथ 43.25 लाख रुपये का होगा, वहीं एक्ससी60 बी5 इन्सक्रिप्शन एसयूवी की कीमत 1.6 लाख रुपये वृद्धि के साथ 63.5 लाख रुपए होगी। इसी तरह अगले महीने से कंपनी की सेडान एस90 कार तीन लाख रुपये महंगी हो जाएगी और इसकी कीमत 64.9 लाख रुपए होगी। कीमत बढऩे की वजह बताते हुए कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ साल में विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव की स्थिति, वैश्विक आपूर्ति शृंृंखलाओं में अवरोध, महामारी की वजह से लगी पाबंदियां और महंगाई आदि कारक रहे हैं जिनकी वजह से माल की कीमत बढ़ गई।     भाषा

First Published - December 30, 2021 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट