facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

फ्लिपकार्ट तैनात करेगी 25 हजार से ज्यादा ई-वाहन

Last Updated- December 12, 2022 | 7:51 AM IST

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट साल 2030 तक 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करेगी। यह वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फर्म की तरफ से सिटी लॉजिस्टिक्स बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन को शामिल करने की सार्वजनिक प्रतिबद्धता के मुताबिक है। इस कदम से डिलिवरी केंद्रों व कार्यालयों में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने में मदद मिलेगी ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में तेजी आ सके।
फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक बेड़े में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया शामिल होंगे, जो भारत में असेंबल होंगे। इससे स्थानीय नवोन्मेष व अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बेंगलूरु की फर्म ने अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं हीरो इलेक्ट्रिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और प्यूजो के साथ साझेदारी की है, जो देश भर में डिलिवरी वाले बेड़े में विशिष्ट वाहनों को शामिल करने के लिए है।
कंपनी के प्रमुख (सस्टेनबिलिटी ऐंड सोशल रिस्पान्सबिलिटी) महेश प्रताप सिंह ने कहा, भारत में सतत विकास की यात्रा के संदर्भ में गंभीर व अहम पर्यावरण और सामाजिक मसलों पर हम अग्रणी भूमिका निभाने जा रहे हैं। हम अभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी और पुणे समेत देश भर में फ्लिपकार्ट पहले ही दोपहिया व तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती शुरू कर चुकी है। फ्लिपकार्ट अपने 1,400 आपूर्ति शृंखला वाले केंंद्रों के आसपास सर्विस कॉन्ट्रैक्ट, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की जरूरतें भी पूरी करेगी। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी और डिलिवरी करने वालों को इलेक्ट्रिक वाहनोंं के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगी।
ईकार्ट व मार्केटप्लेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश झा ने कहा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से कई हितधारकों को फायदा मिल सकता है, न कि सिर्फ ई-कॉमर्स बल्कि कई अन्य उद्योग भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स बेड़े का विद्युतीकरण फ्लिपकार्ट के लक्ष्य का अहम हिस्सा है और यह क्लाइमेट ग्रुप ईवी-100 पहल को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक है।

First Published - February 24, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट