facebookmetapixel
Foxconn तमिलनाडु में करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश; 14,000 नई नौकरियों के बनेंगे मौके, AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर जोरDiwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

Lionel Messi को चीनी पुलिस ने एयरपोर्ट पर घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

15 जून को अर्जेंटीना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच होना है।

Last Updated- June 13, 2023 | 10:18 AM IST
Argentina player Lionel Messi detained at Beijing Airport

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो चीन में बीजिंग हवाई अड्डे का है, जहां Lionel Messi को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 10 जून की है। मेसी को चीनी पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था और उनसे पूछताछ की।
बता दें कि 15 जून को अर्जेंटीना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच होना है। हालांकि, मैच से पहले मेसी के इस वीडियो ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है।

आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हुआ यूं कि मेसी के पास अर्जंटीना और स्पेन दोनों देशों के पासपोर्ट थे, जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर बखेड़ा खड़ा हो गया। मेसी को चीन में अपना अर्जंटीना वाला पासपोर्ट लाना था, पर गलती से वो अपना स्पेन का पासपोर्ट ले आए। इसी कारण से मेसी को कुछ देर पूछताछ के लिए पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया। बता दें कि स्पेन के पासपोर्ट पर चीन में वीजा-फ्री एंट्री नहीं है । हालांकि, मामले सुलझने के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल के इस सुपरस्टार को उनका वीजा सौंप दिया गया और वो एयरपोर्ट से बाहर आ गए।

देखें वीडियो

दूसरी वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मेसी की फैन फॉलोइंग चीन में भी जहरदस्त है।

जैसे ही मामला सुलझने के बाद लियोनेल मेसी बाहर आए तो उनके चीनी फैंस ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। इसके अलावा, मेसी के जिस होटल में रुकने का इंतजाम था, वहां भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनके सैकड़ों फैंस इंतजार में खड़े थे।

First Published - June 13, 2023 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट