facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

BWF World Junior Championship: भारत की 16 सदस्यीय बैडमिंटन टीम अमेरिका के लिए रवाना

टूर्नामेंट में टीम स्पर्धा का आयोजन 25 से 30 सितंबर जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन दो से आठ अक्टूबर तक होगा।

Last Updated- September 23, 2023 | 7:56 PM IST
Badminton

भारत की 16 सदस्यीय बैडमिंटन टीम 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शनिवार को स्पोकेन (वाशिंगटन, अमेरिका) के लिए रवाना हो गई।

टीम ने रवानगी से पहले एक से 20 सितंबर तक गुवाहाटी के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था। भारतीय टीम में ओडिशा ओपन 2022 चैंपियन उन्नति हुडा और दो बार के अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग चैंपियन आयुष शेट्टी शामिल हैं।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘तीन सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों के कौशल को मजबूत करना और टीम में एकजुटता बढाना था क्योंकि वे व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ-साथ टीम चैंपियनशिप में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।’’

टूर्नामेंट में टीम स्पर्धा का आयोजन 25 से 30 सितंबर जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन दो से आठ अक्टूबर तक होगा। भारतीय टीम ग्रुप डी में कुक आईलैंड के खिलाफ 25 सितंबर को अपना अभियान शुरू करेगी। इस ग्रुप में जर्मनी, ब्राजील और डोमिनिकन रिपब्लिकन शामिल है।

भारतीय टीम:

बालक वर्ग एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी, निकोलस नाथन राज ।

बालिका एकल: उन्नति हुडा, तारा शाह, देविका सिहाग, श्रियांशी वलीशेट्टी ।

बालक युगल: निकोलस नाथन राज / तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा / मयंक राणा ।

बालिका युगल: राधिका शर्मा / तन्वी शर्मा, वेन्नला के / श्रियांशी वलीशेट्टी ।

मिश्रित युगल: समरवीर / राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के / वैष्णवी खडकेकर।

First Published - September 23, 2023 | 7:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट