facebookmetapixel
47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयान

BCCI ₹452 करोड़ की नई जर्सी स्पॉन्सरशिप डील की तलाश में, Dream11 के हटने के बाद लिया फैसला

Dream11 ने 2023 में 358 करोड़ रुपये की डील के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। यह करार जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए था।

Last Updated- August 30, 2025 | 7:14 PM IST
BCCI Dream 11
BCCI ने Dream11 के हटने के बाद 2025 से 2028 तक 452 करोड़ की जर्सी स्पॉन्सरशिप डील शुरू की है, जिसमें 140 मैच शामिल होंगे और बड़ी कंपनियां दावेदारी करेंगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश में जुट गया है। यह कवायद तब शुरू हुई जब फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 ने हाल ही में लागू हुए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के चलते अपनी साझेदारी खत्म कर दी। BCCI अब 2025 से 2028 तक के लिए करीब 452 करोड़ रुपये की नई स्पॉन्सरशिप डील की उम्मीद कर रहा है।

Dream11 ने 2023 में 358 करोड़ रुपये की डील के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। यह करार जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए था। लेकिन सरकार के नए नियम, जिसे प्रोमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के नाम से जाना जा रहा है, ने रियल मनी गेमिंग पर रोक लगा दी। इस कानून के तहत ऐसी गतिविधियों में शामिल कंपनियों पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है। नतीजतन, Dream11 को मजबूरन यह साझेदारी खत्म करनी पड़ी। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, “सरकारी नियमों के चलते हम Dream11 या ऐसी किसी कंपनी के साथ साझेदारी जारी नहीं रख सकते। अब हम नए विकल्प तलाश रहे हैं।”

Also Read: Dream11 या MPL की कमाई छुपाई तो लगेगा झटका! देना पड़ सकता है 200% तक टैक्स जुर्माना

₹452 करोड़ की डील, 140 मैचों का दायरा

नई स्पॉन्सरशिप डील 2025 से 2028 तक चलेगी और इसमें करीब 140 मैच शामिल होंगे। इनमें भारत की घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट शामिल हैं। BCCI ने द्विपक्षीय मैचों के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये और ICC व ACC मैचों के लिए 1.5 करोड़ रुपये की दर तय की है। इस हिसाब से 2025-26 में 131 करोड़, 2026-27 में 162.5 करोड़ और 2027-28 में 158.5 करोड़ रुपये की कमाई का टारगेट है।

इससे पहले Dream11 ने प्रति द्विपक्षीय मैच 3 करोड़ और ICC व ACC मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये की दर से भुगतान किया था। Dream11 से पहले एडटेक कंपनी Byju’s ने 2019 से 2023 तक यह जिम्मेदारी संभाली थी, जो प्रति द्विपक्षीय मैच 5.07 करोड़ और ICC/ACC मैचों के लिए 1.56 करोड़ रुपये दे रही थी। Byju’s ने 2019 में चीनी कंपनी OPPO से यह डील 1,079.29 करोड़ रुपये में हासिल की थी।

एशिया कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जो सितंबर की शुरुआत में UAE में खेला जाएगा। ऐसे में BCCI पर जल्द से जल्द नया स्पॉन्सर ढूंढने का दबाव है। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नाम छपवाना ब्रांड्स के लिए बहुत बड़ा मौका माना जाता है, क्योंकि यह लाखों प्रशंसकों तक पहुंच प्रदान करता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि समय की कमी के बावजूद इस डील के लिए कई कंपनियां रुचि दिखाएंगी।

भारत का स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। GroupM के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में यह बाजार 6% बढ़कर 16,633 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के बाद से सात गुना बढ़ोतरी है। क्रिकेट का इस बाजार में 85% हिस्सा है, हालांकि 2023 में यह 87% था। टीम स्पॉन्सरशिप से होने वाली आय 5% बढ़कर 1,681 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ग्राउंड स्पॉन्सरशिप 2% घटकर 3,046 करोड़ रुपये रही। ओलंपिक जैसे आयोजनों ने अन्य खेलों में भी स्पॉन्सरशिप को बढ़ावा दिया है।

First Published - August 30, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट