facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

टीके का परीक्षण क्यों रोका जाता है?

Last Updated- December 15, 2022 | 2:22 AM IST

ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए टीके का क्लीनिकल परीक्षण ब्रिटेन में तब स्वेच्छा से रोक दिया जब इस टीके के संदिग्ध प्रतिकूल दुष्प्रभाव की जानकारी मिली। हालांकि परीक्षण प्रक्रिया में शामिल भारतीय इकाई ने यह प्रक्रिया जारी रखी है। आइए, जानें कि टीके का परीक्षण कब रोक दिया जाता है?

ब्रिटेन में कोविशील्ड का परीक्षण क्यों रुका?
कोविशील्ड परीक्षण की ब्रिटेन की इकाई ने गंभीर बीमारी की जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति पर यह परीक्षण हो रहा था उसे अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई थी। हालांकि इसका कोई ब्योरा नहीं दिया गया। ऐसे में इस बात की संभावना है कि टीका लगाए जाने की वजह से प्रतिकूल प्रतिक्रिया के कारण परीक्षण में शामिल व्यक्ति को बीमार होने का अनुभव हो सकता है।

टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सामान्य प्रक्रिया क्या है?
एक टीके की जांच के लिए क्लीनिकल परीक्षण कुछ चरण हैं। सबसे पहले इसका परीक्षण छोटे और बड़े दोनों तरह के जानवरों पर किया जाता है और इसे पूर्व क्लीनिकल परीक्षण कहा जाता है। जांचकर्ता आमतौर पर प्रतिरोधक तंत्र की प्रतिक्रिया और टीके के सुरक्षित होने की जांच करते हैं। ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके के मामले में बंदरों पर परीक्षण किया गया था। मानव परीक्षण का पहला चरण शुरू होते हैं उन लोगों को टीका दिया जाता है जो सहमति जताते हुए स्वेच्छा से टीका लेना चाहते हैं। इसके जरिये फिर मानव शरीर पर प्रतिकूल प्रभावों की जांच की जाती है। दो तरह के प्रतिकूल प्रभाव होते हैं मसलन कि मानव शरीर के किसी भी ऊतकों (लक्षणों या रक्त में जैव रासायनिक मापदंडों द्वारा देखा जाए) पर कोई विषाक्त प्रभाव दिखे या यह देखा जाता है कि क्या कोई प्रतिकूल प्रतिरोधक प्रतिक्रियाएं दिख रही हैं।
क्लीनिकल परीक्षणों का पहला चरण आमतौर पर एक छोटे समूह ( कुछ दर्जन) पर आजमाया जाता है। शोधकर्ता इस बात की जांच करते हैं कि टीका सुरक्षित है या नहीं, जिसका अर्थ है कि यह मानव शरीर में किसी भी हानिकारक दुष्प्रभाव को बढ़ावा देता है या नहीं। परीक्षण का दूसरा चरण आमतौर पर कुछ सौ प्रतिभागियों के जरिये पूरा किया जाता है और इसमें ज्यादातर यह जांच की जाती है कि यह टीका शरीर में पर्याप्त प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देता है या नहीं। कई हजार प्रतिभागियों का तीसरा चरण सबसे व्यापक और ज्यादा वक्त लेने वाला है। तीसरे चरण के परीक्षण उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन्हें पहले से कोई बीमारी या कमजोरी है। उनका सार्स-सीओवी-2 संक्रमण की आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव होनी जरूरी है। तीसरे चरण में कुछ प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं असामान्य नहीं हैं। प्रत्येक चरण के बाद डेटा का मिलान किया जाता है और इसे एक आचार समिति के सामने रखा जाता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं। एक बार जब समिति आंकड़ों से संतुष्ट हो जाती है तब यह अगले चरण में आगे बढऩे के लिए हरी झंडी देती है। प्रत्येक क्लीनिकल परीक्षण स्थल पर एक आचार समिति होती है।

क्या टीके का परीक्षण आखिरी चरण में छोड़ दिए गए हैं?
अधिकांश एचआईवी टीके का परीक्षण सफल नहीं हुआ है। जीएसके का एमएजी-ए3 टीका  असर न दिखाने की कमी के कारण छोड़ दिया गया था। टाकीदा फार्मास्युटिकल के डेंगू का टीका परीक्षण के आखिरी चरण में वायरस के चार प्रकार में से एक के खिलाफ सुरक्षा देने में विफल रहा। सनोफी के डेंगू टीका डेंगवैक्सिया को इसका इलाज करने के लिए 2015 के आखिर में मंजूरी दी गई थी लेकिन यह टीका फिलीपींस में पेश किए जाने के बाद विवादों में फंस गया था। यह वास्तव में उन लोगों में भी डेंगू का खतरा बढ़ाने लगा जो इस बीमारी से पहले ग्रस्त नहीं हुए थे।

कोविशील्ड का परीक्षण कब फिर से शुरू किया जा सकता है?
टीके के परीक्षण की दोबारा शुरुआत ब्रिटेन के मेडिकल नियामक एमएचआरए पर निर्भर करेगा। एक बार जब यह स्थिति की समीक्षा करेगा और स्वेच्छा से परीक्षण से जुड़े व्यक्ति की अस्पष्ट बीमारी के कारण का विश्लेषण करेगा और वह आश्वस्त हो जाएगा कि टीका लगाना सुरक्षित है तब परीक्षण फिर से शुरू किया जा सकता है।

कोरोना घटनाक्रम

देश में कोविड-19 के एक दिन में 89,706 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए। वहीं 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई
देश में अभी 8,97,394 मरीजों का इलाज जारी है और 33,98,844 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
राष्ट्रीय राजधानी में अब कोविड-19 जांच के लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता नहीं होगी। दिल्ली सरकार ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया
झारखंड में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 503 पहुंच गई, वहीं संक्रमण के 2,652 नए मामले सामने आए जिससे कुल संख्या 55,296 हो गई

First Published - September 9, 2020 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट