भारत सरकार ने उन विदेशी टीकों को अनुमति दने के लिए नियमन में संशोधन किया है जिन्हें देश में शीर्ष नियामकों से आपातकालीन इस्तेमाल अधिकार (ईयूए) मिला है। ये ऐसे टीके हैं जिन्हें संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफ डीए) यूके मेडिसिंस ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए), यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए), फार्मास्यूटिकल्स ऐंड मेडिकल डिवाइसेज एजेंसी (पीएमडीए) जापान के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन उपयोग की सूची प्रक्रिया (ईयूएल) से मंजूरी मिली है। यहां उन टीकों का ब्योरा दिया जा रहा है जो भारत में मंजूरी पाने के प्रबल दावेदार हैं। इस सूची में से स्पूतनिक वी को भारत में पहले से ही मंजूरी दी गई है और सिनोवैक के आने की संभावना नहीं है क्योंकि यह कुछ मानदंडों को पूरा नहीं करता है।