facebookmetapixel
चीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछाल

दिल्ली के रशियन बाजार पर यूक्रेन संकट की मार

Last Updated- December 11, 2022 | 8:55 PM IST

रूस और यूक्रेन का युद्घ तो यूक्रेन की धरती पर छिड़ा है मगर परेशानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में हो रही है। चाणक्यपुरी का यशवंत प्लेस बाजार रशियन बाजार के नाम से मशहूर है और यहां के कारोबारी यूक्रेन में चल रही लड़ाई से परेशान हो गए हैं। दो साल से कोरोना का मार झेल रहे इस बाजार के कारोबारियों को इस साल सुधार की उम्मीद थी मगर सोवियत संघ के खत्म होने से अलग हुए दोनों देशों की जंग उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
50 साल से भी ज्यादा पुराने यशवंत प्लेस बाजार को रशियन बाजार इसलिए कहा जाता है क्योंकि रूस और यूक्रेन के पर्यटक यहां खूब आते हैं और यहां के चमड़ा उत्पाद उन्हें बहुत भाते हैं। इस बाजार के 80 फीसदी से ज्यादा ग्राहक इन दोनों देशों से ही आते हैं। 2000 में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की पत्नी भी इस बाजार में आई थीं। बाजार में 125 दुकानें हैं, जिनका सालाना कारोबार कोरोना से पहले 50 से 60 करोड़ रुपये था। इस बाजार में चमड़े का सामान मसलन पर्स, बेल्ट, बैग, कैप, जैकेट व चमड़े की पोशाक तो बिकती ही हैं, कालीन और रत्नाभूषण भी खूब बिकते हैं।
खरीदार इसलिए भी यहां से खरीदारी करते हैं कि यहां चमड़े का असली माल सस्ते दाम पर मिल जाता है। चमड़े के पर्स, बेल्ट, बैग, जैकेट की खूब बिक्री होती है। पर्स 200 से लेकर 1,000 रुपये, बैग 2,000 रुपये तक और जैकेट 1,000 से 5,000 रुपये में मिल जाते हैं।
यशवंत प्लेस ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विजय अरोड़ा कहते हैं कि इस बाजार के कारोबारी रूस और यूक्रेन के खरीदारों पर ही ज्यादा निर्भर हैं। इन देशों के पर्यटक हमारे उत्पादों को खूब पसंद करते हैं और हमें भी उनकी पसंद अच्छी तरह मालूम है, इसलिए कारोबारी उनकी पसंद के अनुरूप उत्पाद बनवाकर रखते हैं। कई बार इन देशों के लोग थोक में भी खरीद करते हैं, जिनके ऑर्डर उनके आने से पहले मिल जाते हैं।
अरोड़ा ने कहा कि बीते दो साल से कोरोना के कारण इस बाजार का कारोबार लगभग ठप ही रहा है और कारोबारियों के लिए खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि हवाई उड़ानें लगभग बंद होने से पर्यटक बहुत कम आए। अब तीसरी लहर लगभग समाप्त होने के बीच उड़ानें शुरू होने की संभावना से पर्यटकों के आने के आसार बने थे और इससे कारोबार सुधरने की उम्मीद थी मगर रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। ऐसे हालात में इन दोनों देशों से फिलहाल और युद्ध समाप्त होने के बाद आगे भी पर्यटकों के कम आने के आसार हैं। आने वाले खरीदारों के भी अधिक खरीदारी करने की संभावना नहीं है। लिहाजा इस साल भी कारोबार मंदा ही रहेगा।
यशवंत प्लेस बाजार के कारोबारी उर्मित सिंह ने बताया कि हालात इतने खराब हैं कि इस बाजार में पूरी दुकानें भी नहीं खुल रही हैं। दिन में एक-दो सामान बिकना भी दूभर हो गया है। इसी बाजार के चमड़ा परिधान कारोबारी रमन चावला कहते हैं कि इन दिनों बाजार में 10 फीसदी भी बिक्री भी नहीं हो रही है। अगले कुछ महीनों तक कारोबार सुधरने की उम्मीद कम ही है क्योंकि रूस की आर्थिक स्थिति भी युद्ध के कारण खराब होने वाली है। ऐसे में रूस से कम ही पर्यटकों के आने की संभावना है और जो आएंगे वे कम ही खरीदारी करेंगे, जबकि यह बाजार रूस के खरीदारों पर ही निर्भर है।

First Published - March 5, 2022 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट