facebookmetapixel
Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमी

सब्सिडी योजनाओं में बरबादी पर कड़ा रुख

Last Updated- December 11, 2022 | 7:00 PM IST

वित्त मंत्रालय ने सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाले मंत्रालयों व इकाइयों से फिजूलखर्ची में तेजी से कटौती करने को कहा है।  इस समय चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों के कारण सरकार को खाद्य और उर्वरक सब्सिडी पर बजट अनुमान से ज्यादा बोझ वहन करना पड़ रहा है।
खाद्य सब्सिडी के मोर्चे पर भारतीय खाद्य निगम और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग से कहा गया है कि मूल्य शृंखला में अकुशलता को दूर किया जाए। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘खरीद और निर्गम लागत में कोई कमी नहीं होगी। संबंधित विभागों से कहा गया है कि अगर भंडारण, लॉजिस्टिक्स, ढुलाई और विलंब शुल्क में कोई फिजूलखर्ची हो रही है तो उसे खत्म किया जाना चाहिए।’  
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि उल्लेखनीय बचत की जा सकती है।’
इसी तरह से पीएम-किसान और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर संबंधित मंत्रालयों से कहा गया है कि दिखावटी लाभार्थियों व फर्जी खातों आदि को चिह्नित करने के काम में तेजी लाई जाए। केंद्रीय नीति निर्माता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कोविड-19 महामारी के पहले लाभार्थियों की संख्या करीब 5 करोड़ थी, जो आर्थिक मंदी के कारण 7 करोड़ के करीब हो गई। लेकिन अभी यह आंकड़े महामारी के पहले के स्तर पर नहीं आए।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘इसकी खामियों को दूर किया जाना चाहिए। विभागों को कहा गया है कि वे आकांक्षी जिलों का खाका तैयार करें और तुलनात्मक रूप से विकसित जिलों से तुलना करें। अगर किसी राज्य में विकसित जिलों में आकांक्षी जिलों की तुलना में ज्यादा लाभार्थी हैं, तो इसका मतलब यह है कि कल्याणकारी योजनाओं में फर्जी लाभार्थी घुसे हुए हैं।’
इसके अलावा वित्त मंत्रालय पीएम-किसान जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का करदाताओं के आंकड़ों से भी मिलान करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह कवायद फर्जी खातों औऱ लाभार्थियों को अलग करने को लेकर है, जिसके लिए राज्य सरकारों की मदद की जरूरत होगी।
केंद्र सरकार ने राज्यों को पहले ही परामर्श जारी कर दिया है कि वे अपात्र किसानों को पीएम-किसान योजना से अलग करें। खासकर ऐसे मामलों को चिह्नित किया जाए, जिसमें परिवार के एक या एक से ज्यादा सदस्य करदाता हैं।
जैसा कि पहले खबर दी गई थी, केंद्र का उर्वरक सब्सिडी पर खर्च बढ़कर 2.1 से 2.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है, क्योंकि जिंसों व तेल के दाम में यूक्रेन युद्ध के कारण तेजी आई है। इस साल उर्वरक सब्सिडी का खर्च अब तक का सर्वाधिक हो सकता है। वित्त वर्ष 23 में 1.05 लाख करोड़ रुपये सब्सिडी खर्च का अनुमान लगाया गया था।
इसके साथ ही मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे खाद्य सब्सिडी पर वित्त वर्ष 23 के लिए आवंटन बढ़कर 2.87 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि सरकार ने बजट में 2.07 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया था। अधिकारियों ने साफ किया कि 7.5 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय करने की केंद्र की योजना में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह जरूरी है कि फिजूलखर्ची कम करके व्यय घटाया जाए।
इसके लिए तमाम कदम उठाए गए हैं। केंद्रीय पूल में खरीद के लिए सभी किसानों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से जोड़ा गया है, जिससे एमएसपी असल किसानों तक पहुंच सके।
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह से आगे आकर गेहूं की बिक्री करने वाले किसानों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।
सरकार धान खरीद योजना में लीकेज के मामले में ज्यादा चिंतित नजर आ रही है। इसमें खामी दूर करने के लिए धान की खरीद को जिले में औसत पैदावार से जोड़ा जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि केवल असल किसान एमएसपी पर धान की बिक्री करें और बिचौलियों व कारोबारियों को इस व्यवस्था में न घुसने दिया जाए। कुछ राज्यों में लागू इस नियम को अब देश भर में लागू कर दिया गया है।
राज्य खरीद पोर्टलों पर भूमि रिकॉर्ड अपलोड करना भी अनिवार्य कर दिया गया है और अब इसे केंद्र के आंकड़ों से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हर राज्य के पोर्टल को धीरे-धीरे केंद्रीकृत व्यवस्था से जोड़ा जाएगा, जिससे केंद्र सरकार खरीदे गए अनाज की मात्रा और धन हस्तांतरण की निगरानी कर सकेगी।

First Published - May 16, 2022 | 12:35 AM IST

संबंधित पोस्ट