facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

डिजिटल की राह भी चुनौतियों से भरी हुई है

Last Updated- December 12, 2022 | 4:53 AM IST

अतुल रस्तोगी क्लर्कों को भविष्य के बदलाव के रूप में सोचना पसंद करेंगे। एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस के मुख्य एक्चुअरी एवं मुख्य अंडरराइटिंग अधिकारी अतुल रस्तोगी का कहना है, ‘एक्चुअरियल मॉडल तेजी से डिजिटल हो रहे हैं, और संबंधित डेटा की मात्रा काफी व्यापक है।’
वह कहते हैं, ‘बीमा लगातार प्रोत्साहित किया जाने वाला क्षेत्र है। यही वजह है कि इसमें कोई केंद्रीय डेटाबेस नहीं है। माइक्रो-सेगमेंट निर्माण की राह में बड़ी चुनौती है।’
वह एसएएस के साथ मिलकर आयोजित किए गए बिजनेस स्टैंडर्ड के वेबिनार में शामिल हुए थे। इस वेबिनार का विषय था – ‘डिजिटल बदलाव: क्लर्कों और बाबुओं का रूपांतरण’। पैनल में अन्य लोगों में शामिल थे – आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में मुख्य एक्चुरियल प्रसून सरकार, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी दीपक नायर, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस में अपॉइंटेड एक्चुअरी गौरव मल्होत्रा, और एसएएस एपीएसी में एक्चुरियल ट्रांसफॉर्मेशन के वरिष्ठ सलाहकार शरद बाजला। इस चर्चा को बिजनेस स्टैंडर्ड के कंसल्टिंग एडिटर तमल बंद्योपाध्याय द्वाा संचालित किया गया था।
इस वेबिनार में जिस मुख्य पहलू पर चर्चा हुई, वह था ‘सूचनाओं का ज्यादा बोझ’, हालांकि इसे इस तरह से व्यक्त नहीं किया गया था। उदाहरण के लिए, यूरोपीय आयोग का मानना है कि वर्ष 2025 तक दुनिया में डेटा की मात्रा बढ़कर 175 जेटाबाइट्स हो जाने का अनुमान है, जो तीन साल पहले महज 33 जेटाबाइट्स था।
यूरोपीय इंश्योरेंस ऐंड ऑक्यूपेशनल पेंशंस अथॉरिटी ने ‘बिग डेटा एनालिटिक्स इन मोटर ऐंड हेल्थ इंश्योरेंस’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पूरी बीमा वैल्यू चेन में डेटा-केंद्रित बिजनेस मॉडलों में तेजी का मजबूत रुझान है। डेमोग्राफिक डेटा या एक्सपोजर डेटा जैसे पारंपरिक डेटा स्रोत ऑनलाइन या टेलीमैटिक्स-डेटा जैसे नए स्रोतों के साथ तेजी से समेकित हो रहे हैं।
सरकार ने ‘प्रोफाइलिंग कार-ऑनर्स’ और ‘मैपिंग एक्सीडेंट्स ड्यूरिंग द लॉकडाउन यूजिंग टेक्नोलॉजी’ पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ‘डेटा निकालने से लेकर इसके  प्रमाणन तक की एक्चुरियल आकलन प्रक्रिया के कई चरण हैं। इस प्रक्रिया के शुरुआती चरणों में, कई दोहराए जाने वाले कार्य शामिल हैं। इसके समापन के लिए बड़े पैमाने पर मानव हस्तक्षेप हो रहा है।’ सरकार के अनुसार, दोहराव वाले कार्यों को दूर किया जा रहा है, और हम ज्यादा स्पष्ट अंतर्दृष्टि हासिल कर रहे हैं जिसे हम प्रबंधन के साथ साझा कर सकें।
नायर का मानना था कि दुनिया डिजिटलीकरण को तेजी से अपना रही है, भले ही यह शुरुआती स्तर पर हो, और तत्काल संतुष्टि के लिए जरूरत बढ़ी है। प्रौद्योगिकी ने लेखा कार्य से संबंधित टीमों को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी इरगो ने एक डेटा ऑफिस और डेटा साइंस यूनिट बनाई है। उन्होंने कहा, ‘जहां डेटा ऑफिस वित्त को देखता है, वहीं डेटा साइंस इकाई अंडरराइटिंग और प्रोडक्ट्स का प्रबंधन करती है। दोनों ही एकीकृत हैं।’
मल्होत्रा का मानना है कि बीमा योजनाओं का मूल्य निर्धारण काफी जटिल हो गया था, क्योंकि इसमें अंतर बढ़ गया था। वाहन बीमा इसका एक उदाहरण है। पारंपरिक के बजाय प्रौद्योगिकी के बढ़ते इस्तेमाल पर प्रकाश डालते हुए मल्होत्रा ने इसका जिक्र किया कि ड्रोन का इस्तेमाल फसल बीमा और फोटोग्रामेट्री का मोटर बीमा दावों के लिए किया जा रहा है।

First Published - May 12, 2021 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट