स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में कई रिटेलरों ने अपने उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की जिससे मॉल में खरीदारों की भीड़ उमड़ आई। कुछ मामलों में तो यह छूट ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ पर मिलने वाली छूट से भी ज्यादा थी। स्वतंत्रता दिवस पर खरीदारी के लिए कोरोना महामारी से पहले के स्तर से भी अधिक संख्या में लोग मॉल पहुंचे। नेक्सस मॉल्स के मुख्य विपणन अधिकारी निशांक जोशी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘नेक्सस मॉल्स के विभिन्न पोर्टफोलियो ने स्वतंत्रता दिवस पर बंपर बिक्री की है। हालांकि ऑडिटेड आंकड़े महीने के अंत तक आएंगे, परंतु हम पोर्टफोलियो स्तर पर बिक्री में 35 फीसदी से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। 2019 की तुलना में अधिक लोग हमारे मॉल में आए हैं।’
स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में विजय सेल्स ने भी अच्छी बिक्री की है। विजय सेल्स के प्रबंध अधिकारी निलेश गुप्ता ने कहा, ‘सप्ताहांत में बिक्री शानदार रही है। मूल्य के संदर्भ में, बिक्री 20 फीसदी से अधिक थी और मात्रा के संदर्भ में यह पूर्व-कोविड स्वतंत्रता दिवस की बिक्री की तुलना में 7-8 फीसदी अधिक थी।’ वह कहते हैं, ‘सभी पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रॉनिक्स, लग्जरी और महिलाओं के फैशन से जुड़े वर्गों की बिक्री शानदार रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा ने कहा कि उसने अपने स्टोर और ईकॉमर्स चैनलों पर बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।’ क्रोमा के एक अधिकारी ने कहा, ‘मोबाइल के अलावा एलईडी टीवी, घरेलू उपकरण और लैपटॉप की बिक्री सबसे शानदार रही है। अब सब कुछ पहले की तरह पटरी पर लौट रहा है। देश भर में पहले की तुलना में अधिक लोग क्रोमा स्टोर पर आ रहे हैं। अगले कुछ महीनें में आ रहे बड़े त्योहारी सीजन के लिए यह एक उत्साह बढ़ाने वाली शुरुआत है। क्रोमा अपने उत्पाद पर 80 फीसदी तक की भारी छूट दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी 18 महीने तक की विभिन्न ईएमआई योजनाओं की भी पेशकश कर रही है। इनफिनिटी मॉल ने कहा कि 2019 की तुलना में उसके दोनों मॉल में लोगों की संख्या और बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इनफिनिटी मॉल के उपाध्यक्ष नितिन बिर ने कहा, ‘लंबे त्योहारी सीजन वाले सप्ताह के कारण लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलें। इस कारण हमने खरीदारी, भोजन और अवकाश गतिविधियों पर खर्च में वृद्धि देखी। विभिन्न ब्रांडो ने सप्ताह के अंत तक चलने वाले ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ की अवधि बढ़ा दी। महामारी से पहले की संख्या की तुलना में हमारी कुल बिक्री की संख्या में तेजी आई हैं।
रिटेलर पहले से ही ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ चला रहे हैं जिसकी शुरुआत जून में हुई थी। पुराने स्टॉक को निपटाने के लिए रिटेलरों ने उत्पादों पर छूट और बढ़ा दी हैं। कोविड के दो साल बाद खुदरा बिक्री में काफी तेजी आई है, क्योंकि कई खरीदार पूरी कीमत पर सामान लेने का विकल्प चुन रहे हैं।वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के एक साथ आने पर अच्छी बिक्री हुई हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर खुदरा बिक्री कोरोना से पहले के स्तर के समान रही है। खुदरा कारोबारी ‘एक पर एक फ्री’और ‘महा बचत का डबल ऑफर’ जैसी योजना चला रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि पिछली तिमाही की तुलना में कुल बिक्री में तेजी आई है। हालांकि वह कोरोना से पहले के स्तर से अभी पीछे हैं।
रिटेल चेन जो मुख्य रूप से छोटे कस्बों और शहरों में मौजूद है, उनकी बिक्री पहले महंगाई और फिर कमजोर उपभोक्ता भावना के कारण प्रभावित हुई है।
पेपे जींस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी मनीष कपूर ने कहा, ‘2109 के स्वतंत्रता दिवस पर बिक्री की तुलना में इस बार बिक्री में दो अंको में वृद्धि हुई हैं।’ स्वतंत्रता दिवस सेल के आखिरी तीन दिन में पेपे जींस इंडिया ने अपने 35-40 फीसदी स्टॉक पर 50 फीसदी छूट की पेशकश की थी।