facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

बड़े सीईओ का वेतन 32.9 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 8:06 PM IST

वित्त वर्ष 2020-21 में हालांकि कोविड-19 हावी रहा, जिससे आर्थिक गतिविधियों और रोजगार बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा, लेकिन यह साल देश के शीर्ष मुख्य कार्याधिकारियों (सीईओ) और मुख्य अनुभव अधिकारी (सीएक्सओ) के लिए फायदे वाला साबित हुआ। शेयर बाजारों में तेजी और कॉरपोरेट क्षेत्र की आय में बड़ी उछाल के अनुरूप मुख्य कार्याधिकारियों के वेतन में दो अंकों का जोरदार इजाफा दर्ज हुआ है। वित्त वर्ष 21 में सीईओ का औसत वेतन 19 प्रतिशत अधिक रहा और सूचीबद्ध कंपनियों ने संयुक्त रूप से इस वित्त वर्ष के दौरान अपने शीर्ष प्रबंधन को 9,763 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो एक साल पहले के करीब 8,200 करोड़ रुपये से अधिक रहा। इसमें संबंधित कंपनियों के निदेशक मंडल के सभी सदस्यों का कुल पारितोषिक शामिल है।
वित्त वर्ष 21 में शीर्ष मुख्य कार्याधिकारियों को और भी ज्यादा वेतन मिला। देश के मुख्य कार्याधिकारियों – वित्त वर्ष-21 में 10 करोड़ रुपये या ज्यादा की कमाई करने वालों का औसत वेतन इस वित्त वर्ष में 32.9 प्रतिशत अधिक रहा। देश के कंपनी जगत के शीर्ष कमाई करने वालों को वित्त वर्ष 21 में कुल 3,222.4 करोड़ रुपये का वेतन मिला, एक साल पहले के 2,424.9 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।
यह विश्लेषण वित्त वर्ष 21 में 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक का सालाना पारितोषिक पाने वाले 153 मुख्य कार्याधिकारियों के नमूने पर आधारित है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 21 में 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक का सालाना पारितोषिक पाने वाले 162 सीएक्सओ थे, लेकिन उनमें से आठ नए नियुक्त किए गए थे या वित्त वर्ष 21 में निदेशक मंडल के स्तर वाले पदों पर पदोन्नत हुए थे।
सीईओ के वेतन में सबसे बड़ी उछाल मध्य आकार वाली कंपनियों द्वारा दर्ज की गई थी।
पंजाब अलकालीज के प्रबंध निदेशक नवीन चोपड़ा वित्त वर्ष 21 के दौरान अपने वेतन में सालाना आधार पर 6,279 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस तालिका में शीर्ष स्थान पर रहे। वित्त वर्ष 20 में उनका पारितोषिक 45 लाख रुपये था, जो वित्त वर्ष 21 में बढ़कर 28.68 करोड़ रुपये हो गया। इससे वह वित्त वर्ष 21 में 23वें सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्याधिकारी बन गए।
रेलिगेयर एंटरप्राइजिज की चेयरपर्सन रश्मि सलूजा बड़ा लाभ पाने वाली एक अन्य व्यक्ति रही। वित्त वर्ष 21 में उनका वेतन 10 गुना बढ़कर 11.16 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल उनका वेतन 1.14 करोड़ रुपये था। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के मुख्य कार्याधिकारी रोनोजॉय दत्ता के वेतन में वित्त वर्ष 21 के दौरान आठ गुना इजाफा देखा गया और यह बढ़कर 15.23 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1.89 करोड़ रुपये था।
सन टीवी नेटवर्क के प्रवर्तक कलानिधि मारन और कावेरी कलानिधि मारन एक बार फिर से वित्त वर्ष 21 में 87.5 करोड़ रुपये (प्रत्येक) वाले सालाना पारितोषिक के साथ शीर्ष कमाई करने वाले रहे, लेकिन वर्ष के दौरान उनका वेतन नहीं बढ़ा। इनके बाद सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत के इजाफे के साथ 86.93 करोड़ के स्तर पर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पवन मुंजाल रहे।
डिवीज लैब के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुरलीक के डिवी वित्त वर्ष 21 में 80.84 करोड़ रुपये के कुल पारितोषिक के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जो पिछल साल के मुकाबले 54.4 प्रतिशत अधिक रहा।
वित्त वर्ष 21 में मोटी कमाई करने वालों में जेएसडब्ल्यू स्टील के सज्जन जिंदल भी शामिल रहे, उन्होंने इस वित्त वर्ष में 73.38 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक साल पहले के 39.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 87.6 प्रतिशत ज्यादा रही। इनके बाद विप्रो के थियेरी डेलापोर्टे (64.35 करोड़ रुपये), रामको सीमेंट के पीआर वेंकटराम राजा (59.76 करोड़ रुपये, 45.7 प्रतिशत अधिक) और इन्फोसिस के सलिल पारेख (49.68 करोड़ रुपये, 188.3 प्रतिशत अधिक) का स्थान रहा।
वित्त वर्ष 21 के दौरान वेतन में बड़ी उछाल वाले अधिकारियों की इस सूची में देश की शीर्ष आईटी कंपनियों के सीईओ और सीएक्सओ भी शामिल रहे। उदाहरण के लिए वित्त वर्ष 21 में टेक महिंद्रा के सीईओ और सीएक्सओ का पारितोषिक सालाना आधार पर 304 प्रतिशत बढ़कर 14.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3.56 करोड़ था। इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी सलिल पारेख का वेतन वित्त वर्ष 21 के दौरान तकरीबन तीन गुना बढ़कर 49.68 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले 17.23 करोड़ रुपये था। इस वृद्धि ने उन्हें देश में सातवां सबसे अच्छा वेतन पाने वाला मुख्य कार्याधिकारी बना दिया।
वित्त वर्ष 21 के दौरान आईटी क्षेत्र में पारितोषिक में बड़े इजाफे वाले अन्य मुख्य कार्याधिकारियों में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के संदीप कालरा (सालाना आधार पर 153 प्रतिशत इजाफा), एलऐंडटी टेक्नोलॉजिज के केशव पांडा (147.4 प्रतिशत इजाफा), विप्रो के रिशद अजीम प्रेमजी (129 प्रतिशत इजाफा) और माइंडट्री के देवाशीष चटर्जी (107.9 प्रतिशत इजाफा इजाफा) शामिल हैं।

First Published - April 8, 2022 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट