facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

BFSI Summit 2022: बीमा क्षेत्र के विस्तार के लिए IRDAI तैनात करेगा ‘बीमा वाहक’ – राकेश जोशी

Last Updated- December 22, 2022 | 2:32 PM IST
Rakesh Joshi

बीमा नियामक निकाय के सदस्य राकेश जोशी ने गुरुवार को कहा कि भारत में बीमा क्षेत्र के विस्तार के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) जल्द ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में “बीमा वाहक” तैनात करेगा।

जोशी ने BFSI Insight Summit 2022 में कहा, “प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ‘बीमा वाहक’ होगा, जिसे बीमा विस्तार यानी स्वास्थ्य, संपत्ति, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना को कवर करने वाले सरल पैरामीट्रिक बंडल बीमा उत्पादों को बेचने का काम सौंपा जाएगा।”

उन्होंने कहा, “इस बंडल उत्पाद को बीमित राशि (sum insured) की इकाइयों में खरीदा जा सकता है। पॉलिसीधारक को यह सुविधा आसानी से मिले , यह सुनिश्चित करने के लिए ऐप-आधारित बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।”

जोशी ने यह भी कहा कि बीमा कंपनियां राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य स्तरीय बीमा योजनाएं विकसित कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “बीमा कंपनियों ने एक-एक राज्य को अपनाया है और राज्य सरकारों की मदद से राज्य-स्तरीय बीमा योजनाएं विकसित करने पर विचार कर रही हैं, जैसा कि बैंकों में किया गया है।”

जोशी ने कहा, “तर्कसंगत रूप से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग परिचालन मायने रखता है , उसी तरह जैसे हमारे पास एनबीएफसी और माइक्रोफाइनेंस संस्थान हैं।”

उन्होंने कहा कि इनके लिए पूंजी की आवश्यकता उतनी बड़ी नहीं हो सकती जितनी कि राष्ट्रीय स्तर के मार्केट प्लेयर के लिए। इससे उन क्षेत्रों में पहुंच में सुधार होगा जिन पर बड़ी कंपनियों का अधिक ध्यान नहीं लगता है।

जोशी ने यह भी कहा कि देश में बीमा कवरेज को लेकर एक बड़ा अंतर है, और यह बीमा कंपनियों और देखभाल करने वालों के लिए सहयोग करने और व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए एक “तत्काल आवश्यकता” थी।

जोशी ने कहा, “हमारे 50 फीसदी वाहन बिना बीमा के हैं और संपत्ति बीमा का कवरेज बहुत कम है। हमारे एमएसएमई पर्याप्त रूप से कवर नहीं हैं। इस बड़े अंतर को पाटने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “आबादी का एक बड़ा वर्ग है जो वित्तीय सहायता और बीमा की सुविधाओं से वंचित है।”

जोशी के अनुसार, बीमा क्षेत्र इतना सुचारू होना चाहिए कि कोई भी बीमा धारक अपने दावे के क्लेम को लेकर परेशान न हो । सभी सेवाओं और दावों को तुरंत प्रदान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “आबादी के सभी वर्गों तक पहुंच के बिना बीमा क्षेत्र का विकास पूरा नहीं होता है, पिरामिड के निचले हिस्से में रहने वालों को बाहर करना और उच्च-आय वर्ग को लक्षित करने के परिणामस्वरूप लंबे समय में विकास के उद्देश्य इकहरे/ अधूरे रह जाएंगे।”

First Published - December 22, 2022 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट