facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 तक पहुंचेगा सेंसेक्स! Jefferies के Chris Wood ने जताया अनुमानGold, Silver Price Today: सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, चेक करें MCX पर आज का भावभारत में स्क्रैप स्टील की कमी, आयात ने रफ्तार पकड़ीएआई से खत्म होंगी नियमित नौकरियां, लेकिन नए मौके भी बनेंगे: एन आर नारायण मूर्तिनाश्ते की मेज पर देसी स्वाद का दबदबा2025 में PM Modi ने की 23 देशों की 11 विदेश यात्राएं, कोविड के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सर्वा​धिक दौराMSME के लिए वित्तीय क्षेत्र में एकीकृत नियामक की मांगतेज नकदी और बेहतर रिटर्न, भूखंडों पर दांव लगा रहे हैं बड़े डेवलपर्सआय और खर्च में अंतर पर आयकर का सख्त नोटिस अभियानStock Market Update: सेंसक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 26,200 के नीचे; SMID शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड, Belrise इंडस्ट्रीज़ 10% की छलांग

उड़ान रद्द होने के बाद किराया बढ़ाने के आरोपों पर CCI ने इंडिगो से मांगी जानकारी

सीसीआई पहले प्राप्त जानकारी के आधार पर शुरुआती जांच करेगा और फिर निष्कर्षों के आधार पर महानिदेशक कार्यालय को औपचारिक जांच शुरू करने का निर्देश देगा

Last Updated- December 22, 2025 | 9:56 PM IST
IndiGo flight cancellations

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जांच के सिलसिले में इंडिगो से जानकारी मांगी है। सूत्रों के अनुसार दबदबे के गलत इस्तेमाल के संबंध में नियामक को प्राप्त सूचना के आधार पर यह विवरण मांगा गया है।

सूत्रों ने कहा कि सीसीआई की इस जांच में विमानन कंपनी के ऐसे शोषण वाले बर्ताव पर गौर किए जाने के आसार हैं, जिससे हाल ही में उड़ानों में रुकावटों के बाद कीमतें बढ़ने से ग्राहकों को काफी नुकसान हुआ होगा। प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत दबदबे का दुरुपयोग अलग तरह के और शोषणकारी आचरण पैदा कर सकता है। समझा जाता है कि इंडिगो मामले में यह जांच शोषणकारी आचरण पर केंद्रित होने के आसार हैं।

शिकायतकर्ता एक उपभोक्ता है। उसने आयोग को उड़ान रद्द होने के कारण टिकट की बुकिंग मूल लागत से 2.5 गुना अधिक होने के बारे में अपना निजी अनुभव बताया है।

सूत्रों ने कहा कि अलबत्ता एका​धिकार व्यापाररोधी नियामक इस मसले पर केवल एक ग्राहक के नजरिये से नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं के व्यापक हित के नजरिये से विचार करेगा। सूत्र ने कहा, ‘अगर कंपनी आपूर्ति सीमित कर रही है और फिर कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है, तो यह प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 4 के तहत विचार किए जाने वाला मसला है।’अधिनियम की धारा 4 दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग रोकती है। यह अधिनियम अपने से दबदबे को प्रतिबंधित नहीं करता है, लेकिन अनुचित या कीमतें घटाकर फिर बढ़ाकर शोषण करने पर आयोग जुर्माना लगा सकता है।

इस बात की संभावना नहीं है कि सीसीआई उड़ान ड्यूटी की समयसीमा (एफडीटीएल) से संबंधित मसलों पर विचार करेगा, जो कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का क्षेत्र है। सीसीआई ने 18 दिसंबर को संक्षिप्त बयान में कहा था कि उसने हाल में विभिन्न मार्गों पर उड़ानों में हुए व्यवधानों को लेकर इंडिगो के खिलाफ की गई ​शिकायतों पर संज्ञान लिया है

सीसीआई पहले प्राप्त जानकारी के आधार पर शुरुआती जांच करेगा और फिर निष्कर्षों के आधार पर महानिदेशक कार्यालय को औपचारिक जांच शुरू करने का निर्देश देगा।

First Published - December 22, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट