facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

समृद्धि उप्र: सूक्ष्म उद्योगों के लिए बनानी होगी नई नीति, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य मुश्किल नहीं

नए स्थान उद्योगों के ठिकाने बनकर उभर रहे हैं। जहां तक कानपुर की बात है तो अभी टेक्सटाइल के क्षेत्र में पार्क की बड़ी घोषणा हुई थी

Last Updated- July 03, 2023 | 12:01 AM IST
Samriddhi UP: New policy will have to be made for micro industries, target of making trillion dollar economy is not difficult

उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्यमी और जेट निटवियर्स लिमिटेड के चेयरमैन बलराम नरूला मानते हैं कि ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य महत्त्वाकांक्षी जरूर है मगर उसे हासिल करना मुश्किल नहीं है। उन्हें तेज विकास और औद्योगिक प्रगति के लिए जरूरी सभी संभावनाएं उत्तर प्रदेश में नजर आती हैं मगर इसके लिए प्रदेश में अहम भूमिका निभाने वाले छोटे व मझोले उद्योगों, खास तौर पर सूक्ष्म उद्योगों के लिए नई नीति बनाने की जरूरत उन्हें महसूस हो रही है। नरूला ने एमएसएमई क्षेत्र व उत्तर प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर तथा संभावनाओं पर सिद्धार्थ कलहंस से बातचीत की। प्रमुख अंश:

ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पाने में एमएसएमई क्षेत्र की क्या भूमिका रहेगी?

प्रदेश के औद्योगिक हित व जनता के कल्याण के लिए यह लक्ष्य रखा जाना स्वागत योग्य है। यह भी सही है कि यह लक्ष्य हासिल करने में एमएसएमई की भूमिका को सभी मान रहे हैं। प्रदेश में छोटे व मझोले उद्योगों के साथ बड़ी तादाद में सूक्ष्म उद्योग भी हैं। मेरी राय में सूक्ष्म (माइक्रो ) उद्योगों की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है और उनके लिए अलग से सोचे जाने की जरूरत भी है।

तो क्या आप सूक्ष्म उद्योगों के लिए अलग से नीति और प्रोत्साहनों की जरूरत मानते हैं?

आज एमएसएमई के दायरे में 5 लाख रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये तक के उद्योग शामिल हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सूक्ष्म उद्योगों के लिए अलग से नीति बनाए जाने और ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सूक्ष्म उद्योगों को अलग कर उनके लिए नीति बने और प्रोत्साहन भी दिया जाए। परिवार हो या समाज हो, दोनों जगह कमजोरों के लिए खास ध्यान दिया जाता है। यही नजरिया सूक्ष्म उद्योगों के लिए भी होना चाहिए। इनकी तादाद भी सबसे बड़ी है और इनमें आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा भी काम करता है। सूक्ष्म उद्यमों को मजबूत कर दिया तो अर्थव्यवस्था की रीढ़ मजबूत हो जाएगी।

Also read: समृद्धि उप्र: ट्रिलियन डॉलर की सड़क पर दौड़ा उत्तर प्रदेश, देश की अर्थव्यवस्था में अहम होगा UP का निवेश

नए औद्योगिक क्लस्टर तो बन रहे हैं मगर कानपुर जैसे पुराने औद्योगिक शहरों की अभी क्या हालत है?

यह अच्छी बात है कि नए स्थान उद्योगों के ठिकाने बनकर उभर रहे हैं। जहां तक कानपुर की बात है तो अभी टेक्सटाइल के क्षेत्र में पार्क की बड़ी घोषणा हुई थी। वह पार्क भी उत्तर प्रदेश में हरदोई-लखनऊ सीमा पर बसे संडीला में बनाया जा रहा है। टेक्सटाइल की जान तो कानपुर है, इसलिए यहां टेक्सटाइल पार्क बनता तो बात ही कुछ और होती। शायद कोई मजबूरी रही होगी, जो पार्क यहां नहीं बन रहा। मगर टेक्सटाइल पार्क बनने से कानपुर के दिन जरूर बहुर जाते।

Also read: समृद्धि उप्र: उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का बेहद अहम पुर्जा है MSME क्षेत्र

कानपुर चमड़े और होजरी का बड़ा केंद्र रहा है। अभी दोनों उद्योगों की क्या हालत है?

सूक्ष्म उद्योगों पर ध्यान दिया जाए तो चमड़ा और होजरी ही नहीं, बहुत सारे उद्योग खड़े हो जाएंगे। मैं मानता हूं कि सरकार की मंशा तो ठीक है मगर इस क्षेत्र की ओर ध्यान ही नहीं गया है। सरकार को ज्यों ही समझ आएगा वह तुरंत इस पर ध्यान देगी। होजरी व चमड़ा क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्योगों की बहुत बड़ी भूमिका है और दोनों क्षेत्रों में जॉब वर्कर बड़ी तादाद में हैं। इनके लिए प्रोत्साहन होगा तो चमड़ा और होजरी उद्योग फिर से चमकने लगेंगे। मगर सूक्ष्म और मझोले उद्योगों के लिए एक जैसी नीति रखी गई तब तो भला नहीं होगा।

First Published - July 2, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट