facebookmetapixel
ओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीमाइक्रो ड्रामा को गंभीरता से लेना क्यों है अहम; छोटे, तेज और ज्यादा आकर्षकविदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटाफिर से यह विश्वास जगा है कि भारत की स्थिति अच्छी है: जयंत आचार्यUP में ‘होम स्टे’ का बढ़ता चलन: कारोबारी ही नहीं आम लोगों की भी कमाई का बन रहा साधन

संसद में अदाणी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे: राहुल

राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि मैं चाहता हूं कि अदाणी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए

Last Updated- February 06, 2023 | 4:35 PM IST
Rahul Gandhi
PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि संसद में अदाणी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे और देश को जानना चाहिए कि अरबपति उद्योगपति के पीछे कौन सी ताकत है।

राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में अदाणी जी पर चर्चा नहीं होने देने के लिए मोदी जी हरसंभव प्रयास करेंगे। इसकी एक वजह है और आप उसे जानते हैं। मैं चाहता हूं कि अदाणी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। लाखों और करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आना चाहिए। देश को पता चलना चाहिए कि अदाणी के पीछे कौन सी ताकत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई साल से मैं सरकार के बारे में और ‘हम दो, हमारे दो’ के बारे में बात करता आ रहा हूं। सरकार नहीं चाहती कि अदाणी मामले पर संसद में चर्चा हो क्योंकि वह डरी हुई है। सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए लेकिन इससे बचने के प्रयास किए जाएंगे।’’

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए संसद में चर्चा कराने की मांग की है।

पार्टी ने ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में या किसी संयुक्त संसदीय समिति द्वारा कराए जाने की मांग भी की है। अदाणी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अदाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक ‘घोटाला’ है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें निवेश किया है। वहीं, अदाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।

First Published - February 6, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट